EPFO Scheme: इस दिन से ATM से निकलेगा PF का पैसा; सरकार ने किया बड़ा ऐलान

EPFO PF Withdrawal: EPFO ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए नई सुविधा का ऐलान किया है। अब पीएफ का पैसा सीधे ATM से निकाला जा सकेगा। जानिए इस बदलाव की डिटेल्स और फायदे।

Updated On 2024-12-12 15:49:00 IST
PF का भी बनेगा ATM जैसा कार्ड।

EPFO PF Withdrawal: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सब्सक्राइबर्स के लिए एक बड़ा बदलाव आने वाला है। नए साल 2025 से पीएफ खाताधारक अपने भविष्य निधि (PF) का पैसा सीधे ATM के माध्यम से निकाल सकेंगे। इस नई सुविधा का ऐलान श्रम सचिव सुमिता डावरा ने किया।

श्रम मंत्रालय ने जानकारी दी कि यह सुविधा देश की वर्कफोर्स को बेहतर सेवाएं देने और प्रक्रियाओं को सरल बनाने के उद्देश्य से लागू की जा रही है।  

ATM से PF निकालने की प्रक्रिया कैसे होगी?
ATM के माध्यम से केवल वही पैसा निकाला जा सकेगा, जो पीएफ खाताधारक ने विशेष परिस्थितियों में क्लेम फाइल करके मांगा हो। अब तक यह प्रक्रिया EPFO की वेबसाइट या उमंग ऐप के माध्यम से होती थी। नए बदलाव के तहत, सीधे ATM का उपयोग करके निकासी की जा सकेगी, जिससे पारदर्शिता और सुविधा बढ़ेगी।

और भी पढ़ें:- EPFO 3.0: PF का भी बनेगा ATM जैसा कार्ड; सरकार करने जा रही है बड़ा बदलाव, जानें फायदे

EPFO IT System 2.1: तकनीकी अपग्रेड का लाभ
श्रम सचिव के अनुसार, EPFO अपने आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर को बैंकिंग प्रणाली के स्तर तक अपग्रेड कर रहा है। जनवरी 2025 से EPFO IT System 2.1 वर्जन लागू होगा, जो सेवाओं को तेज और सुगम बनाएगा।  

गिग वर्कर्स के लिए भी योजनाएं
श्रम मंत्रालय ने गिग वर्कर्स और प्लेटफॉर्म वर्कर्स के लिए भी नई योजनाओं का संकेत दिया है। इन योजनाओं में सामाजिक सुरक्षा लाभ, मेडिकल हेल्थ कवरेज और पीएफ जैसी सुविधाएं शामिल हो सकती हैं।  

रोजगार और आर्थिक विकास में सुधार
देश में रोजगार के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहे हैं। श्रम सचिव ने बताया कि बेरोजगारी दर 2017 के 6% से घटकर 2023 में 3.2% पर आ गई है। श्रम शक्ति भागीदारी दर और वर्कर पार्टिसिपेशन रेश्यो में भी वृद्धि हो रही है।

Similar News