Public Wi-Fi: फ्री पब्लिक वाई-फाई का करते हैं धड़ल्ले से इस्तेमाल तो हो जाएं अलर्ट, एक गलती से साफ हो सकता है पूरा अकाउंट

Public Wi-fi Risks: सरकार ने पब्लिक वाई-फाई के इस्तेमाल को लेकर सख्त चेतावनी जारी की है। सरकार ने बैंकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग जैसे काम सार्वजनिक नेटवर्क पर करने से मना किया है।

By :  Desk
Updated On 2025-04-27 17:24:00 IST
free wi-fi risks

Public Wi-fi Risks: आज के दौर में जब एयरपोर्ट, कॉफी शॉप या पार्क जैसी जगहों पर फ्री वाई-फाई मिल जाता है, तो कौन नहीं जुड़ना चाहेगा? लेकिन सावधान! पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल आपकी निजी और वित्तीय जानकारी के लिए बड़ा खतरा बन सकता है। सरकार ने इसे लेकर लोगों को सख्त चेतावनी दी है और पब्लिक नेटवर्क पर संवेदनशील गतिविधियां करने से मना किया है।

भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने 'जागरूकता दिवस' (Jaagrookta Diwas) के तहत एक एडवाइजरी जारी कर बताया कि सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क अक्सर सुरक्षित नहीं होते। साइबर अपराधी इन असुरक्षित कनेक्शनों को आसानी से हैक कर सकते हैं, जिससे डाटा चोरी, आर्थिक नुकसान और पहचान की चोरी जैसी घटनाएं हो सकती हैं।

एडवाइजरी में कहा गया है कि पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करते समय बैंकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग या किसी भी तरह की पर्सनल जानकारी दर्ज करने से बचें।

CERT-In ने कुछ जरूरी सेफ्टी टिप्स भी साझा किए हैं:

  • अनजान लिंक या अटैचमेंट पर क्लिक करने से बचें।

  • सभी ऑनलाइन अकाउंट्स के लिए लंबे और मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें।

  • जरूरी फाइल्स का नियमित बैकअप बनाकर बाहरी ड्राइव में रखें।

  • सोशल मीडिया लॉगिन या ईमेल चेक करते समय भी पूरी सावधानी बरतें।

  • सुरक्षित वीपीएन (VPN) का इस्तेमाल करें और ब्राउज़र में ऑटोफिल फीचर को बंद करें।

सरकार ने खासतौर पर उन लोगों को चेताया है जो यात्रा के दौरान पब्लिक नेटवर्क का खूब इस्तेमाल करते हैं। बिना सुरक्षा के इन नेटवर्क्स पर जुड़ना सीधे-सीधे आपके डाटा को खतरे में डाल सकता है।

CERT-In देश में साइबर सुरक्षा और इमरजेंसी रिस्पांस के लिए नोडल एजेंसी है, जो इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के तहत काम करती है। इसका काम साइबर घटनाओं की जानकारी जुटाना, उसका विश्लेषण करना और सुरक्षा उपायों को साझा करना है। तो अगली बार जब आप पब्लिक वाई-फाई से कनेक्ट हों, तो थोड़ा रुकिए और सोचिए- कहीं मुफ्त इंटरनेट के चक्कर में आपकी निजी जानकारी खतरे में तो नहीं पड़ रही?

(प्रियंका)

Similar News