Railway Stocks: रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में लगातार दूसरे दिन तेजी, जानें क्यों हुआ ऐसा

Railway Stocks rally: भारतीय बाजार में मंगलवार को रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी दर्ज की गई। किराया बढ़ोतरी के फैसले और बजट में रेलवे आवंटन बढ़ने की उम्मीदों से ये तेजी आई है।

Updated On 2025-12-23 16:52:00 IST

indian Railway Stocks rally: रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयरों को क्यों लगे पंख। 

Railway Stocks rally: रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में मंगलवार (23 दिसंबर) को लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली। बाजार में यह तेजी उन खबरों के बाद आई, जिनमें ये बताया गया था कि केंद्र सरकार फरवरी में पेश होने वाले आम बजट में रेलवे के लिए आवंटन बढ़ा सकती। इसके साथ ही भारतीय रेलवे द्वारा किराया संशोधन के फैसले ने भी निवेशकों का भरोसा मजबूत किया।

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा इरकॉन इंटरनेशनल का शेयर। एनएसई पर इरकॉन के शेयर 13.11 फीसदी उछलकर 177.38 के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गए। खास बात यह रही कि शेयर में सामान्य से कई गुना ज्यादा कारोबार हुआ। एनएसई पर करीब 4 करोड़ शेयरों की ट्रेडिंग हुई जबकि औसत वॉल्यूम करीब 22.49 लाख शेयरों का रहता है। यानी ट्रेडिंग वॉल्यूम में लगभग 18 गुना का उछाल देखा गया। बीएसई पर भी 29.35 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जो पिछले 2 हफ्तों के औसत से कहीं ज्यादा है।

ज्यूपिटर वैगंस के शेयर 2 सेशन में 38 फीसदी उछले

ज्यूपिटर वैगन्स के शेयरों में भी लगातार दूसरे दिन जबरदस्त तेजी रही। दो कारोबारी सत्रों में यह शेयर करीब 38 फीसदी चढ़कर 358 रुपये तक पहुंच गया। वहीं, रेल विकास निगम के शेयर 3.5 फीसदी, आईआरएफसी 4.65%, टिटागढ़ रेल सिस्टम्स 3.78 फीसदी और राइट्स करीब 5 फीसदी तक चढ़े। आईआरसीटीसी ने दिन में बढ़त जरूर दिखाई लेकिन बाद में यह लगभग सपाट स्तर पर आ गया।

रेलवे किराया बढ़ने से कंपनियों पर भरोसा बढ़ा

इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह भारतीय रेलवे का किराया संशोधन भी है। रेलवे ने 26 दिसंबर 2025 से नई किराया संरचना लागू करने का ऐलान किया है। इसके तहत 500 किलोमीटर तक की यात्रा पर एसी और नॉन-एसी दोनों श्रेणियों में 10 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। हालांकि 215 किलोमीटर से कम दूरी की साधारण श्रेणी की यात्राओं पर कोई बढ़ोतरी नहीं की गई।

215 किलोमीटर से ज्यादा के सफर के लिए जनरल श्रेणी में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और मेल/एक्सप्रेस नॉन-एसी व एसी श्रेणी में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। रेलवे का कहना है कि यह कदम बढ़ते खर्च, खासकर स्टाफ और ऑपरेशनल लागत को पूरा करने के लिए उठाया गया है। अनुमान है कि इस फैसले से रेलवे की कमाई में करीब 600 करोड़ का इजाफा होगा। बजट से पहले रेलवे सेक्टर में बढ़ती उम्मीदों और बेहतर कमाई के संकेतों ने इन शेयरों को निवेशकों की पसंद बना दिया है।

(प्रियंका कुमारी)

Tags:    

Similar News