Stock Market: शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 450...निफ्टी 150 पॉइंट ऊपर, जानें क्यों चढ़ा मार्केट

Stock Market updates: भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर बीते हफ्ते आई खबरों का शेयर बाजार में सोमवार को अच्छा असर नजर आया। सेंसेक्स 450 अंक तो निफ्टी 150 पॉइंट चढ़ गया। आईटी और ऑटो स्टोक्स में तेजी देखी गई।

Updated On 2025-09-01 13:39:00 IST

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को बड़ी तेजी देखी गई।

Stock Market updates: वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 7.8 फीसदी की विकास दर का असर सोमवार को भारतीय शेयर बाजार पर साफ नजर आया। बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में बड़ी तेजी देखी गई। दोपहर 1 बजे के आसपास निफ्टी में 150 पॉइंट जबकि सेंसेक्स में 500 अंक की तेजी दिखी। आईटी, ऑटो और धातु शेयरों में आई तेज़ी के साथ निफ्टी और सेंसेक्स बढ़त पर रहे जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में और भी ज़्यादा तेज़ी देखी गई।

दोपहर के समय, बाज़ार सभी क्षेत्रों में व्यापक बढ़त के साथ मज़बूत कारोबार कर रहा था। निफ्टी आईटी में सबसे ज़्यादा 1.6 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई, उसके बाद ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1 प्रतिशत से ज़्यादा की तेजी देखी गई। ऊर्जा, धातु और मिडकैप शेयरों में भी 1 फीसदी से ज़्यादा की बढ़त दर्ज की गई जबकि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, इन्फ्रास्ट्रक्चर और रियल्टी में मामूली बढ़त दर्ज की गई। एफएमसीजी और मीडिया मामूली रूप से घाटे में रहे जबकि इंडिया VIX में लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट आई, जो मार्केट में कम वौलेटिलिटी को दिखाता है।

ऑटो और आईटी शेयरों के कारण बाजार में तेजी

निफ्टी पर बजाज ऑटो, एमएंडएम, ट्रेंट, इंफोसिस, एशियन पेंट्स और पावर ग्रिड कॉर्प सबसे ज़्यादा लाभ में रहे। सूचकांक में पिछड़ने वाले शेयरों में आईटीसी, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और एचडीएफसी बैंक शामिल थे।

बजाज ऑटो के शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो के शेयरों में सोमवार को 3.5 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई क्योंकि कंपनी ने अगस्त में बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की। कुल बिक्री साल-दर-साल 5 प्रतिशत बढ़कर 417616 यूनिट हो गई, जबकि अप्रैल-अगस्त के दौरान साल-दर-साल बिक्री 1894853 यूनिट रही, जो एक साल पहले की 1854029 यूनिट से 2 प्रतिशत अधिक है।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के आनंद जेम्स ने कहा कि निफ्टी को निचले बोलिंगर बैंड से ऊपरी बोलिंगर बैंड तक पहुंचने में 8 दिन लगे, लेकिन हम सिर्फ़ 6 दिनों में फिर से निचले बोलिंगर बैंड के करीब पहुंच गए हैं। अगस्त का निचला स्तर 24337 बेहद करीब है, जिसके टूटने पर 200 दिन का मूविंग एवरेज 24077 और 23860 का फाइबो सपोर्ट आ सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि लेकिन, इस बात को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता कि 25 अगस्त के अनिश्चित दिन को छोड़कर, अब तक की गिरावटें काफ़ी ज़्यादा रही हैं, जिससे औसत प्रतिवर्तन की संभावना बढ़ गई है। इसके साकार होने के लिए, पहली छमाही में गिरावट की स्थिति में 24350 के ऊपर तेज़ी से वापसी या 24550-608 के बैंड से ऊपर उछाल देखने की ज़रूरत है।

(प्रियंका कुमारी)

Tags:    

Similar News