Pan Card: पेन कार्ड में नाम, पता बदलना है? घर बैठे कर सकते हैं ये काम, जान लें तरीका
Pan Card: पेन कार्ड एक बेहद अहम दस्तावेज है और इसमें सही जानकारी देना अनिवार्य है। आइए जानते हैं पेन कार्ड में नाम, पता और मोबाइल नंबर बदलवाने की प्रक्रिया के बारे में।
By : बिज़नेस डेस्क
Updated On 2025-08-07 19:43:00 IST
पेन कार्ड अपडेट करने की ऑनलाइन प्रोसेस। (Image-AI)
Pan Card: पेन कार्ड एक बेहद अहम दस्तावेज है जिसका उपयोग कई जगहों पर अनिवार्य तौर पर किया जाता है। खासतौर पर ये इनकम से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज में शामिल है। पेन कार्ड में कई बार पता या मोबाइल नंबर को बदलवाने की जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पेन कार्ड अपडेशन की प्रक्रिया को आसान बना दिया है।
अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन प्रक्रिया से आवेदन कर सकते हैं। इस यूजर फ्रेंडली प्रोसेस की मदद से मोबाइल नंबर, फोटो, सिग्नेचर और डेट ऑफ बर्थ में भी बदलाव किया जा सकता है। जानते हैं इसकी प्रक्रिया के बारे में।
पेन कार्ड ऑनलाइन अपडेट करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले एनएसडीएल या यूटीआईआईटीएसएल की वेबसाइट पर जाएं
- अब 'चेंज/करेनक्शन इन पेन' का विकल्प चुनें।
- अपनी जरूरी जानकारी जैसे पेन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, नाम और ईमेल को फिल करें।
- इस प्रक्रिया को करने के बाद आपको 15 डिजिट का टोकन नंबर मिलेगा।
- आपको जिन जानकारियों का अपडेशन करना है उन्हें सिलेक्ट करें और दोबारा सही जानकारी भरें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स जो आवश्यक हैं आइडेंटिटी कार्ड, एड्रेस प्रूफ, जन्म प्रमाण पत्र, फोटो आदि अपलोड करें।
- फीस का ऑनलाइन भुगतान करना होगा इसके बाद फॉर्म सबमिट करें।
- आखिर में एकनॉलेजमेंट स्लिप को लाउनलोड करें।
पेन कार्ड में बदलाव की ऑफलाइन प्रोसेस
- 'रिक्वेस्ट फॉर न्यू पेन कार्ड या चेंज या करेक्श इन पेन डेटा' फॉर्म भरें।
- इसके साथ पुराने पेन कार्ड और जरूरी दस्तावेज को संलग्न करें।
- अपने घर के नजदीकी पेन सेंटर में जाकर इसे जमा करें।
- जरूरी भुगतान के बाद आपको एक रसीद मिलेगी, जिससे स्टेटस ट्रैक कर सेकेंगे।
- आमतौर पर 15–20 वर्किंग दिनों में अपडेटेड पेन कार्ड मिल जाता है।