e-Pan Card: घर बैठे मिनटों में बन जाएगा e-PAN, ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए जानें पूरी प्रोसेस
e-Pan Card Apply Process: आपने अगर अब तक ई पैन कार्ड नहीं बनवाया तो कोई बात नहीं। अब 10 मिनट में ही घर बैठे e-PAN के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
ई पैन बनवाने की सिंपल प्रोसेस।
e-Pan Card Apply Process: आज के डिजिटल युग में हर सरकारी सेवा को ऑनलाइन करने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। इसी क्रम में अब पैन कार्ड जैसी अहम पहचान दस्तावेज़ को भी घर बैठे सिर्फ 10 मिनट में बनवाना संभव हो गया है। आयकर विभाग (Income Tax Department) ने नागरिकों की सुविधा के लिए e-PAN सेवा शुरू की है, जिससे बिना किसी कागजी प्रक्रिया या लंबी लाइन में खड़े हुए, केवल आधार कार्ड के माध्यम से तुरंत पैन कार्ड प्राप्त किया जा सकता है।
अगर आपके पास पहले से आधार कार्ड है और उसमें मोबाइल नंबर लिंक है, तो आप आसानी से e-PAN बना सकते हैं। यह सुविधा न सिर्फ समय बचाती है बल्कि बिल्कुल मुफ्त भी है। e-PAN डिजिटल फॉर्म में होता है और इसे आप अपने ईमेल पर प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते हैं e-PAN बनवाने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया।
क्या है e-PAN?
e-PAN एक डिजिटल पैन कार्ड होता है, जिसे आयकर विभाग द्वारा तुरंत ऑनलाइन जारी किया जाता है। यह फिजिकल पैन कार्ड की तरह ही मान्य होता है और इसे बैंकिंग, इनकम टैक्स फाइलिंग, इन्वेस्टमेंट आदि में वैध रूप से इस्तेमाल किया जा सकता है।
घर बैठे e-PAN बनवाने की प्रक्रिया:
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
सबसे पहले आपको आयकर विभाग की e-filing वेबसाइट https://www.incometax.gov.in पर जाना होगा।
Instant e-PAN के विकल्प पर क्लिक करें
होमपेज पर "Quick Links" सेक्शन में जाकर “Instant e-PAN” के विकल्प पर क्लिक करें।
आधार नंबर दर्ज करें
अब अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें और "Get OTP" पर क्लिक करें।
OTP वेरीफाई करें
आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे आपको वेबसाइट पर दर्ज कर वेरीफाई करना होगा।
डिटेल्स कन्फर्म करें
आधार से आपकी जो डिटेल्स fetch होंगी (जैसे नाम, जन्म तिथि, जेंडर आदि), उन्हें ध्यान से चेक करें और कन्फर्म करें।
e-PAN जनरेट करें
सभी डिटेल्स सही होने पर "Submit" पर क्लिक करें। कुछ ही मिनटों में आपका e-PAN जनरेट हो जाएगा।
कैसे डाउनलोड करें e-PAN?
e-PAN जनरेट होने के बाद आपको एक एक्नॉलेजमेंट नंबर मिलेगा। इसके जरिए आप फिर से वेबसाइट पर जाकर e-PAN को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं। यह डॉक्युमेंट डिजिटली साइन होता है और पूरी तरह से वैध है।b