Toll Pass: 15 रुपये में टोल प्लाजा कर सकेंगे पार! बस करना होगा यह काम
Toll Pass: परिवहन मंत्रालय द्वारा 15 अगस्त से एनुअल फास्टैग की सुविधा शुरू की जा रही है। इसके जरिए आप नेशनल टोल प्लाजा का पास 3000 रुपये में बनवा सकते हैं।
फास्टैग टोल पास से जुड़ी जरूरी बातें। (Image- AI Creation)
Toll Pass: टोल प्लाजा पर फास्टैग से गाड़ी निकालना एक सुखद अनुभव बन चुका है। सरकार ने इसी कड़ी में वाहन चालकों को एक और नई सुविधा प्रदान की है। इसके अंतर्गत 3000 रुपये में सालभर का पास बनाया जा सकता है जो कि देश के सभी नेशनल टोल प्लाजा पर काम करेगा। इस पास को लेने के बाद एक साल में 200 बार तक टोल पार किया जा सकता है।
यह सरकारी योजना सिर्फ प्राइवेट वाहनों जैसे वैन, कार, जीप आदि पर ही लागू होगी। आइए जानते हैं इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं।
3000 में बनेगा सालभर का पास
सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा 15 अगस्त 2025 से योजना की शुरुआत की जा रही है। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो गई है। योजना के तहत फास्टैग पास की कीमत 3000 रखी गई है जिसके जरिए सालभर मे 200 बार टोल प्लाजा को क्रॉस किया जा सकता है। इस हिसाब से एक टोल प्लाजा पार करने की कीमत 15 रुपये पड़ेगी।
बार-बार नहीं कराना पड़ेगा रिचार्ज
टोल प्लाजा पर वाहन पार करने के दौरान सामान्य तौर पर 50 रुपये तक खर्च आ जाता है। हालांकि पास बनवाने के बाद इस खर्च में कमी आ जाएगी। इसके साथ ही नेशनल टोल के लिए बार-बार फास्टैग रिचार्ज कराने की झंझट से भी छुटकारा मिल सकेगा।
हैवी व्हीकल्स योजना से बाहर
सरकार द्वारा फिलहाल इस योजना की शुरुआत सिर्फ प्राइवेट वाहन चालकों के लिए ही की गई है। जिसका लाभ वे 15 अगस्त से उठा सकेंगे। फिलहाल हैवी व्हीकल जैसे ट्रक, बस आदि इस दायरे में शामिल नहीं किए गए हैं।
बता दें कि कुछ वक्त पहले सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने टोल पास योजना की शुरुआत की जानकारी दी थी। सरकार द्वारा आने वाले दिनों में वाहन चालकों के लिए और भी सुविधाएं मुहैया कराए जाने की योजना पर काम किया जा रहा है।