BSE Rule change: 8 दिसंबर से पहली बार बीएसई में लागू होगा नया नियम, एफएंडओ में होगा बदलाव

BSE Rule change: बीएसई इस साल 8 दिसंबर से फ्यूचर्स और ऑप्शंस में प्री-ओपन ट्रेडिंग लागू कर सकता है। अभी तक ये सुविधा सिर्फ इक्विटी सेगमेंट में थी लेकिन अब डेरिवेटिव्स में भी ट्रेडर्स को शुरुआती 15 मिनट का प्री-ओपन मिल सकता।

Updated On 2025-08-28 17:16:00 IST

बीएसई फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (एफएंडओ) में प्री-ओपन ट्रेडिंग की इजाजत देने पर सोच रहा।

BSE Rule change: शेयर बाजार को लेकर गुरुवार को बड़ी खबर आई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने इस साल 8 दिसंबर से फ्यूचर्स और ऑप्शंस यानी एफएंडओ सेगमेंट में प्री-ओपन ट्रेडिंग सेशन शुरू करने का प्रस्ताव रखा है। अभी तक ये सुविधा केवल इक्विटी सेगमेंट में ही थी लेकिन अब डेरिवेटिव्स में भी ट्रेडर्स को शुरुआती 15 मिनट का प्री-ओपन मिलेगा यानी बाजार शुरू होने के 15 मिनट पहले भी वो ट्रेड कर सकेंगे।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने कहा है कि प्री-ओपन सेशन अब इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स के लिए भी लागू होगा। इसके लिए किसी नई टेक्निकल स्ट्रक्चर या एपीआई बदलाव की जरूरत नहीं होगी। वही मैसेज स्ट्रक्चर और फील्ड डेफिनिशन लागू होंगे, जो इक्विटी प्री-ओपन सेशन में हैं। अगर इसे सरल शब्दों में बताएं तो दिसंबर से फ्यूचर एंड ऑप्शंस सेगमेंट में ट्रेडर्स और निवेशकों के लिए बाजार का शुरुआती अनुभव बदलेगा और ऑर्डर डिस्कवरी ज्यादा बेहतर होगी।

एक्सचेंज ने यह भी बताया कि इस बदलाव की टेस्टिंग 6 अक्टूबर 2025 से टेस्ट (सिम्युलेशन) एनवायरनमेंट में की जा सकेगी। सभी ट्रेडिंग मेंबर्स और थर्ड पार्टी ऐप वेंडर्स को अपने सिस्टम में बदलाव कर टेस्टिंग करने की सलाह दी गई है ताकि 8 दिसंबर को इसका स्मूथ रोलआउट हो सके।

घोषणा के दिन ही बीएसई के शेयर दबाव में रहे। दोपहर 2 बजे बीएसई का शेयर 0.5% गिरकर 2206 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था।

प्री-ओपन सेशन होता क्या है?

भारतीय स्टॉक मार्केट का प्री-ओपन सेशन (सुबह 9 से 9:15 बजे तक) असल ट्रेडिंग शुरू होने से पहले की एक छोटी अवधि होती है, जिसमें निवेशकों के खरीद-बिक्री ऑर्डर देने होते हैं। इन्हें मैच किया जाता हैं, ताकि मार्केट खुलते ही अचानक भारी उतार-चढ़ाव न हो और एक फेयर प्राइस निकलकर आ सके। 

(प्रियंका कुमारी)

Tags:    

Similar News