Personal Loan: बैंकों से कितना लिया जा सकता है पर्सनल लोन? जानें किस बैंक की क्या है अधिकतम लिमिट और ब्याज दर

Updated On 2025-12-06 14:30:00 IST

नई दिल्ली। पर्सनल लोन वह सुविधा है जो बैंक तब उपलब्ध कराते हैं जब किसी व्यक्ति को अचानक मेडिकल इमरजेंसी, शादी, ट्रैवल, घर की मरम्मत या किसी अन्य खर्च-के लिए तुरंत पैसे की जरूरत पड़ जाए। देश के सभी प्रमुख बैंक अपने ग्राहकों को यह सुविधा उपलब्ध कराते हैं और बदले में एक निश्चत दर से ब्याज वसूल करते हैं। कई बार किसी मुश्किल स्थिति में लोगों के पास इमरजेंसी फंड नहीं होता, ऐसे में पर्सनल लोन एक भरोसेमंद विकल्प बनकर सामने आता है।

सामान्य खर्चों के लिए न लें पर्सनल लोन

पर्सनल लोन लेने के पहले यह देखना जरूरी है कि पर्सनल लोन आप किस वजह से ले रहे हैं। अगर वजह वाजिब है, तो इस विकल्प पर जाना ठीक है। पर अगर काम जरूरी नहीं है, तो पर्सनल लोन नहीं लेना चाहिए। क्योंकि इससे आप वित्तीय दुश्चक्र में उलझ सकते हैं, जो आपको लंबे समय तक परेशान रखेगा। पर्सनल लोन लेने का तय कर लिया है तो फिर सबसे पहले पता करें कि कौन का बैंक सबसे कम ब्याज दर पर लोन दे रहा है और उसके द्वारा ऑफर की जाने वाली राशि आपकी जरूरतों से मेल खाती है या नहीं।

कम ब्याज वाले बैंक को दें प्राथमिकता

पर्सनल लोन की ब्याज दर जितनी कम होगी, मासिक किस्तें यानी EMI भी उतनी ही कम होगी और लोन जल्द खत्म हो जाएगा। इसलिए बैंक चुनने से पहले उसकी ब्याज दर की तुलना जरूर करनी चाहिए। देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक और एक्सिस बैंक दोनों 25 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ऑफर करते हैं। दोनों की शुरुआती ब्याज दर 9.99% है, जो प्राइवेट सेक्टर में काफी प्रतिस्पर्धी मानी जाती है। यह उन ग्राहकों के लिए उपयोगी है जिनके पास अच्छा क्रेडिट स्कोर है और EMI चुकाने की क्षमता रखते हैं।

20 लाख तक का लोन देता है BOB

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) 20 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन देता है और इसकी ब्याज दर 10.40% से शुरू होती है। सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक होने के कारण कई लोग BOB को अधिक भरोसेमंद मानते हैं और उसकी प्रोसेसिंग भी अपेक्षाकृत आसान है। ICICI बैंक भी HDFC और एक्सिस बैंक की तरह 25 लाख रुपए तक का लोन ऑफर करता है, लेकिन इसकी शुरुआती ब्याज दर थोड़ी ज्यादा यानी 10.45% है। यह बैंक तेज प्रोसेसिंग और आसान डॉक्यूमेंटेशन के लिए जाना जाता है। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI ग्राहकों को 35 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन देता है।

इंडसइंड बैंक देता है सबसे ज्यादा लिमिट

SBI की यह लिमिट अन्य बैंकों से काफी ज्यादा है। इसकी ब्याज दर 10.05% से शुरू होती है। देश में सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक SBI की शाखाएं पूरे देश में मौजूद हैं। इसलिए इसकी पहुंच भी अन्य बैंकों की तुलना में सबसे अधिक है। यहां यह भी जानना जरूरी है कि इंडसइंड बैंक सबसे ज्यादा लिमिट देने वाला प्राइवेट बैंक है, जो 50 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ऑफर करता है। हालांकि इसकी शुरुआती ब्याज दर 10.49% है, जो बाकी बैंकों की तुलना में थोड़ी अधिक है, लेकिन बड़ी रकम की जरूरत वाले लोगों के लिए यह विकल्प आकर्षक बन जाता है।

Tags:    

Similar News