Bank FD Vs Post Office Scheme: एफडी करें या पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश? इन बातों को जानकर खुद तय करें
Bank FD Vs Post Office Scheme: पैसे के निवेश के लिए बैंक एफडी और पोस्ट ऑफिस स्कीम दोनों ही सेफ तरीका है। जानते हैं आप इन्हें किन आधार पर चुन सकते हैं।
एफडी और पोस्ट ऑफिस स्कीम से जुड़ी ज़रूरी बातें। (Image-AI Creation)
Bank FD Vs Post Office Scheme: बैंक एफडी और पोस्ट ऑफिस स्कीम निवेश के लिहाज से दोनों ही सुरक्षित विकल्प हैं। हालांकि, कई लोग एफडी की गिरती ब्याज दरों को देखकर निर्णय नहीं ले पाते हैं। ऐसे में आप कुछ बातों को जानकर अपनी जरूरतों के हिसाब से निवेश का चुनाव कर सकते हैं। बता दें कि आपके सामने दो भरोसेमंद विकल्प हैं बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट और पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट। दोनों ही योजनाएं कम जोखिम और निश्चित ब्याज दर के लिए जानी जाती हैं, लेकिन सवाल ये है कि इनमें से किस विकल्प में निवेश करना इस समय ज्यादा फायदेमंद रहेगा?
इस साल जुलाई से सितंबर 2025 की तिमाही के लिए सरकार ने पोस्ट ऑफिस स्कीम्स की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं दूसरी ओर, RBI की रेपो रेट कटौती के बाद कई बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरें घटा दी हैं। ऐसे में जब गारंटीड रिटर्न की बात आती है, तो पोस्ट ऑफिस स्कीम बैंक एफडी को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है।
बैंक एफडी: सुरक्षित लेकिन घटते रिटर्न का डर
बैंक एफडी को हमेशा से एक सुरक्षित निवेश माना गया है, लेकिन हाल ही में ब्याज दरों में गिरावट ने इसमें रिटर्न की चमक कम कर दी है। SBI, PNB और यूनियन बैंक जैसे सरकारी बैंक अब 3 साल की एफडी पर 6.25% से 6.75% तक का सालाना ब्याज दे रहे हैं। प्राइवेट बैंक HDFC, ICICI और कोटक जैसे नाम मात्र 6.9% तक ही पहुंच रहे हैं।
हालांकि कुछ छोटे बैंक जैसे DCB, RBL और यस बैंक 7.5% तक की दरें दे रहे हैं, लेकिन इन बैंकों में निवेश से पहले सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि ये अपेक्षाकृत अधिक जोखिम वाले हो सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट: स्थिरता और भरोसेमंद रिटर्न
पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम भी बैंक एफडी की तरह ही है, लेकिन इसमें सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है सरकारी गारंटी।
1–2 साल की जमा पर 6.9%
3 साल पर 7.1%
5 साल पर 7.5%
ये दरें जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में बरकरार रखी गई हैं। पोस्ट ऑफिस स्कीम खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो लॉन्ग टर्म निवेश की सोच रहे हैं और चाहें कि पैसा पूरी तरह से सुरक्षित हाथों में हो।
अगर आपकी प्राथमिकता गैर-जोखिम और स्थिरता है, तो पोस्ट ऑफिस की स्कीम FD पर भारी पड़ती दिख रही है। वहीं अगर आप थोड़े ज्यादा ब्याज के लिए नए या स्मॉल फाइनेंस बैंकों में निवेश करने का रिस्क ले सकते हैं, तो बैंक एफडी भी ठीक है। हालांकि मौजूदा हालात को देखते हुए, पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट लॉन्ग टर्म निवेश के लिए ज़्यादा बेहतर सौदा साबित हो सकती है।