Ayushman Yojana: किन लोगों को नहीं मिलेगा आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ? लिस्ट में आप भी हो नहीं, जानिए
Ayushman Card Yojana: कई लोगों को लगता है कि आयुष्यान कार्ड योजना सभी के लिए है। आप भी ऐसा सोचते हैं तो जान लें कि सरकार ने ये योजना आखिर किन लोगों के लिए बनाई है।
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्रता।
Ayushman Card Yojana: भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana - PMJAY) देश के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों को सालाना ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराती है। ये एक ऐसी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम है जिसमें निजी और सरकारी अस्पतालों में बिना पैसे दिए इलाज संभव है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह योजना हर किसी को नहीं मिलती? अगर आप कुछ खास कैटेगरी में आते हैं, तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
इसलिए अगर आप आयुष्मान कार्ड बनवाने की सोच रहे हैं या सोचते हैं कि यह योजना आपको अपने आप मिल जाएगी, तो पहले यह जान लेना जरूरी है कि कहीं आप उस लिस्ट में तो नहीं हैं जिन्हें इस योजना से बाहर रखा गया है। सरकार ने कुछ आर्थिक, सामाजिक और प्रोफेशनल आधारों पर ऐसे परिवारों को इस योजना से बाहर कर दिया है। आइए जानते हैं उन लोगों की पूरी लिस्ट जिन्हें आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
इन लोगों को नहीं मिलेगा आयुष्मान कार्ड का फायदा
आयकर दाता (Income Tax Payer):
अगर आप या आपके परिवार में कोई सदस्य आयकर देता है, तो आप आयुष्मान योजना के पात्र नहीं हैं। यह योजना केवल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए है।
सरकारी कर्मचारी:
केंद्र या राज्य सरकार में कार्यरत व्यक्ति और उनका परिवार इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते, क्योंकि उन्हें पहले से ही हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा मिलती है।
चार पहिया वाहन स्वामी:
यदि आपके पास कार, ट्रैक्टर या अन्य चार पहिया वाहन है, तो आप इस योजना के लिए अयोग्य माने जाते हैं।
पक्का मकान या ज्यादा जमीन वाले:
जिनके पास पक्का मकान या 5 एकड़ से ज्यादा कृषि भूमि है, उन्हें भी इस योजना से बाहर रखा गया है। इसका मकसद है कि केवल असली जरूरतमंदों को ही लाभ मिले।
बिजनेस करने वाले या हाई इनकम वाले:
व्यापारी, दुकान मालिक या जिनकी आय तय सीमा से ऊपर है, उन्हें भी इस योजना में शामिल नहीं किया गया है।
शुल्क वाले स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता:
अगर आपके बच्चे किसी प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैं और आप उनकी फीस भरने में सक्षम हैं, तो आप इस योजना के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे।
फिक्स्ड सैलरी वाले प्राइवेट कर्मचारी:
जिन प्राइवेट कर्मचारियों को फिक्स्ड सैलरी मिलती है और जिनकी मासिक आय निर्धारित सीमा से ज्यादा है, वे भी योजना से बाहर हैं।
क्या करें अगर आप योजना में नहीं आते?
अगर आप इस लिस्ट में आते हैं लेकिन फिर भी आपको लगता है कि आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर है, तो आप स्थानीय CSC (Common Service Centre) या जनसेवा केंद्र पर जाकर पुनः जांच और अपील कर सकते हैं। कई बार डेटा अपडेट न होने के कारण भी नाम छूट सकता है।b