Ayushman Card Rules: आयुष्मान कार्ड पर कितनी बार मिल सकता है फ्री इलाज? जानें सरकार के नियम और जरूरी शर्तें
Ayushman Card Rules: सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड योजना के तहत लोगों का फ्री इलाज कराया जाता है। जानते हैं इससे जुड़ी जरूरी बातें।
आयुष्मान कार्ड से जुड़ी ज़रूरी बातें।
Ayushman Card Rules: स्वास्थ्य समस्याएं जीवन में अचानक आ सकती हैं, और उनके इलाज पर भारी खर्च हो सकता है। ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस एक मजबूत सहारा बनता है, लेकिन देश में बहुत से लोग ऐसे हैं जो प्राइवेट इंश्योरेंस का खर्च नहीं उठा सकते। इन्हीं लोगों की मदद के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना शुरू की है, जिसमें पात्र परिवारों को सालाना ₹5 लाख तक का कैशलेस इलाज मुहैया कराया जाता है।
आयुष्मान योजना का मकसद गरीब और निम्न आय वर्ग के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना है। लेकिन बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होता है कि इस कार्ड पर एक व्यक्ति कितनी बार इलाज करवा सकता है और क्या इसके लिए कोई लिमिट तय है? आइए जानते हैं इस योजना से जुड़े जरूरी नियम और शर्तें।
हर साल ₹5 लाख तक का इलाज
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत एक पात्र परिवार को हर साल ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिल सकता है। लेकिन यह रकम किसी एक व्यक्ति के लिए नहीं, पूरे परिवार के लिए होती है। उदाहरण के तौर पर, अगर किसी परिवार में 4 सदस्य हैं, तो उन सभी को मिलाकर ₹5 लाख की लिमिट होती है।
कितनी बार हो सकता है इलाज?
सरकार ने इस योजना में यह स्पष्ट किया है कि इलाज की संख्या पर कोई पाबंदी नहीं है। यानी कोई व्यक्ति एक साल में जितनी बार चाहे इलाज करवा सकता है, बशर्ते कि कुल खर्च ₹5 लाख की लिमिट के अंदर हो। जैसे ही यह लिमिट पार होती है, उसके बाद योजना के तहत इलाज नहीं हो पाता।
इलाज से पहले ये बातें ज़रूर जांचें
इलाज शुरू करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। सबसे पहले ये सुनिश्चित करें कि जिस अस्पताल में आप इलाज करवाना चाहते हैं, वह आयुष्मान योजना से अधिकृत है। योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं अस्पतालों में मिलता है जो योजना में पंजीकृत हैं।
इसके अलावा यह भी जांचें कि आपकी बीमारी योजना के तहत कवर होती है या नहीं। इसके लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या आयुष्मान मित्र से संपर्क करके जानकारी ली जा सकती है। साथ ही, यह भी पक्का कर लें कि आपका आयुष्मान कार्ड एक्टिव है और उसमें सभी जानकारियां सही हैं।
आयुष्मान भारत योजना स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में एक बड़ी पहल है, जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को इलाज का अधिकार देती है। यदि आप पात्र हैं और आपका कार्ड एक्टिव है, तो बिना झिझक योजना का लाभ लें बस नियमों और लिमिट का ध्यान रखें। समय पर जानकारी लेना और सतर्क रहना आपके स्वास्थ्य और जेब दोनों को राहत दे सकता है।