Amazon-Flipkart festival sale: इन 5 ट्रिक्स से बचत करें ज्यादा, शॉपिंग बनेगी स्मार्ट

Amazon-Flipkart festival sale: 23 सितंबर से अमेजन और फ्लिपकार्ट की बड़ी सेल शुरू हो रही है। बिना प्लानिंग शॉपिंग करने पर बजट बिगड़ सकता है।

Updated On 2025-09-15 17:28:00 IST

अमेजन और फ्लिपकार्ट नवरात्रि पर मेगा ऑफर लेकर आ रहे हैं।  

Amazon-Flipkart festival sale: नवरात्रि से पहले ऑनलाइन शॉपिंग का सबसे बड़ा मौका दस्तक देने वाला है। 23 सितंबर से Flipkart Big Billion Days और Amazon Great Indian Festival Sale की शुरुआत होगी। हर साल की तरह इस बार भी कंपनियां जबरदस्त ऑफर और डिस्काउंट लेकर आ रही। लेकिन अगर बिना प्लानिंग शॉपिंग करेंगे, तो ज्यादा खर्च या बेमतलब की खरीदारी हो सकती है।

ऐसे में अपनाएं ये 5 स्मार्ट ट्रिक्स, जिससे आपका शॉपिंग बजट भी कंट्रोल में रहेगा और बचत भी होगी।

पहले से शॉपिंग लिस्ट बनाएं

सेल शुरू होने से पहले ही तय कर लें कि आपको क्या-क्या खरीदना है। फिर चाहें इलेक्ट्रॉनिक्स हो, फैशन या फिर घरेलू सामान। इससे बेमतलब या भावनाओं में बहकर खरीदारी से बचेंगे।

बजट तय करें और उस पर टिके रहें

एक फिक्स अमाउंट तय करें और कार्ट को चेक करते रहें ताकि बजट से ज्यादा खर्च न हो।

प्राइस कम्पेयर करें

सेल प्राइस हमेशा बेस्ट नहीं होता। प्राइस की तुलना वेबसाइट्स या मोबाइल ऐप की मदद से देखें कि कहीं दूसरी साइट पर वही प्रोडक्ट और सस्ता तो नहीं मिल रहा है।

प्राइस हिस्ट्री देखें

कई बार कंपनियां सेल से पहले दाम बढ़ाकर डिस्काउंट दिखाती हैं। ऐसे में प्राइस हिस्ट्री चेक करने वाले टूल्स का इस्तेमाल करें ताकि असली छूट का अंदाजा लग सके।

बैंक और वॉलेट ऑफर्स का फायदा उठाएं

कई बार खास बैंक कार्ड्स, UPI ऐप या डिजिटल वॉलेट्स से पेमेंट करने पर अतिरिक्त डिस्काउंट या कैशबैक मिलता है।

एक्सचेंज ऑफर्स का इस्तेमाल करें

नए गैजेट्स या इलेक्ट्रॉनिक आयटम खरीदते वक्त पुराने एक्सचेंज करके अच्छी बचत कर सकते हैं।

क्यों जरूरी है ये प्लानिंग?

फेस्टिवल सीजन में आकर्षक डील्स देखकर लोग अक्सर ज्यादा खर्च कर देते हैं। लेकिन थोड़ी स्मार्ट शॉपिंग से आप न सिर्फ अपने बजट को कंट्रोल कर सकते हैं, बल्कि सबसे बेहतर ऑफर्स का फायदा भी उठा सकते हैं।

(प्रियंका कुमारी)

Tags:    

Similar News