Aditya Infotech Share Price: आदित्य इंफोटेक की बाजार में धांसू एंट्री, 675 रुपये का शेयर 1015 पर लिस्ट, निवेशकों की बल्ले-बल्ले

Aditya Infotech IPO listing share price: आदित्य इन्फोटेक के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 1015 और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 1018 पर लिस्ट हुए हैं, जो 675 रुपये के IPO प्राइस से करीब 50 फीसदी ज्यादा प्रीमियम पर हैं।

By :  Desk
Updated On 2025-08-05 15:34:00 IST

Aditya Infotech IPO listing share price: सीसीटीवी और सिक्योरिटी उपकरण बनाने वाली कंपनी आदित्य इन्फोटेक लिमिटेड के शेयर ने 5 अगस्त को बाजार में धमाकेदार एंट्री की। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर 1015 रुपये पर लिस्ट हुए, जो इसके 675 रुपये के इश्यू प्राइस से 50 फीसदी अधिक हैं। वहीं BSE पर ये शेयर 1018 रुपये पर खुले, जिससे कंपनी का मार्केट कैप करीब 12 हजार करोड़ रुपये पहुंच गया।

शेयर बाजार में आदित्य इन्फोटेक का डेब्यू ग्रे मार्केट की उम्मीदों से बेहतर रहा। लिस्टिंग से पहले कंपनी के अनलिस्टेड शेयर 980 पर ट्रेड कर रहे थे, जो लगभग 45% GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) दिखा रहा था। लेकिन असल लिस्टिंग प्रीमियम इससे काफी ज्यादा निकला।

आदित्य इंफोटेक की बाजार में धमाकेदार एंट्री

29 जुलाई से 31 जुलाई तक खुले इस IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और यह 100 गुना से ज़्यादा सब्सक्राइब हुआ। कंपनी के 1300 करोड़ के इस आईपीओ में 500 करोड़ के फ्रेश इश्यू और 800 करोड़ के ऑफर फॉर सेल शामिल थे। ऑफर फॉर सेल में कंपनी के प्रमोटर खेमका परिवार ने अपनी हिस्सेदारी बेची है।

एक शेयर पर 300 से अधिक का फायदा

IPO खुलने से एक दिन पहले, कंपनी ने 28 जुलाई को एंकर इनवेस्टर्स से 582 करोड़ जुटाए। 675 रुपये प्रति शेयर की दर से 86.26 लाख इक्विटी शेयर अलॉट किए गए। इस एंकर बुक में 54 बड़ी संस्थाओं ने हिस्सा लिया, जिनमें सिंगापुर सरकार, अबू धाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी,नोमुरा ट्रस्ट, गोल्डमैन सैक जैसे नाम शामिल हैं।

कंपनी ने बताया कि IPO से जुटाए गए 500 करोड़ में से 375 करोड़ का उपयोग कंपनी अपने कर्ज़ को चुकाने में करेगी। मई 2025 तक कंपनी पर कुल 422.8 करोड़ का कर्ज़ था। बाकी रकम जनरल कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए इस्तेमाल की जाएगी।

हालांकि कंपनी की मार्केट लीडरशिप और मजबूत रेवेन्‍यू बेस को देखते हुए निवेशकों में उत्साह है, लेकिन INVasset PMS के रिसर्च एनालिस्ट जिक्सन सजी का कहना है कि लंबी अवधि में वैल्यूएशन इस बात पर निर्भर करेगा कि कंपनी अपनी रणनीति को कैसे अमल में लाती है और सिक्योरिटी इन्फ्रास्ट्रक्चर की बाजार में कैसी मांग रहती है। वैसे आधारभूत ढांचे में बढ़ते खर्च को देखते हुए कंपनी के लिए आगे की राह अच्छी नजर आ रही।

(प्रियंका कुमारी)

Tags:    

Similar News