केएमपी पर बड़ा हादसा: खड़े रोड रोलर से टकराई कार, एक ही गांव के चार युवकों की मौत, गांव में मातम

रूखी गांव के पास शनिवार देर शाम जींद की तरफ से गांव लौटते समय हुआ हादसा। मृतकों में रोहतक कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष का बेटा भी बताया जा रहा है शामिल।

Updated On 2025-10-12 00:16:00 IST

हादसे के बाद अस्पताल में ग्रामीणों से बातचीत करती पुलिस। 

केएमपी पर बड़ा हादसा :  हरियाणा के सोनीपत में रूखी गांव के पास शनिवार देर शाम दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे एक खड़े रोड रोलर से कार की टक्कर हो गई। हादसे में कार के परखचे उड़ गए तथा कार सवार एक ही गांव के चार लोगों की मौत हो गई। गांव के चार युवकों की मौत की सूचना मिलती है घिलौड़ कलां गांव में मातम छा गया। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी।

तीन की मौके पर मौत, एक ने अस्पताल में तोड़ा दम

गांव रुखी के पास हुए हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ा। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा राहगिरों के सहयोग से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दीपांकर, लोकेश और सोमबीर को मृत घोषित कर दिया। जबकि अंकित की गंभीर हालत को देखते हुए खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद अंकित को भी मृत घोषित कर दिया।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष का बेटा भी शामिल

केएमपी पर गांव रुखी के पास हुए हादसे में घिलौड़ कलां के दीपांकर, लोकेश, सोमबीर व अंकित की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सोमबीर रोहतक कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष बलवान सिंह को बेटा था। सोमबीर इंटरलॉक टाइलों की फैक्ट्री है। सोमबीर अपने परिचित लोकेश, दीपांकर व अंकित के साथ आर्डर की सप्लाई देने के लिए बाहर गया हुआ था।

वापसी में लौटते समय हादसा

बताया जाता है कि चारों शनिवार देर शाम जींद की तरफ से केएमपी से होते हुए गांव घिलौड़ कलां की तरफ वापस आ रहे थे। इसी दौरान रुखी गांव के पास उनकी किआ कार रुखी गांव के पास चल रहे सड़क निर्माण कार्य में लगे खड़े रोड रोलर से टकरा गई। जिससे लोकेश दीपांकर व सोमबीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंकित ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News