कोई भी कॉल करके नहीं कर पाएगा आपको परेशान, TRAI नेे लॉन्च किया ये नया ऐप

अनवॉन्टेड कॉल्स और मैसेज से परेशान लोगों के लिए खुशी की खब;

Updated On 2017-11-26 00:11:00 IST
कोई भी कॉल करके नहीं कर पाएगा आपको परेशान, TRAI नेे लॉन्च किया ये नया ऐप
  • whatsapp icon

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने लोगों को अनवॉन्टेड कॉल्स और मैसेज से छुटकारा दिलाने के लिए पहले ही Do Not DIsturb (DND) की सेवा की शुरूआत की थी। लेकिन उसके बाद भी लोगों को रोज कमर्शियल कॉल्स आते रहते हैं। इन कॉल्स की वजह से लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। लोगों की इसी परेशानी को दूर करने के लिए TRAI ने अब स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल करने वालों के लिए Do Not DIsturb 2.0 यानि DND 2.0 ऐप लॉन्च किया है।

यह भी पढ़ें- ये है इस सप्ताह के ऑटो-जगत की 5 बड़ी खबरें

TRAI ने इस बात की जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से दी है। TRAI ने ट्वीट करके कहा कि अगर आप अन्वांटेड कॉल्स और मैसेज से परेशान हैं तो आपको TRAI का DND 2.0 मोबाइल ऐप इन्सटॉल करना होगा जो आपको इन कॉल्स और मैसेज से छुटकारा दिलाएगा।

इस तरह से करें इस ऐप का इस्तेमाल

  • सबसे पहले TRAI का यह ऐप Google Play Store से डाउनलोड कर लें।
  • इसके बाद अपने मोबाइल नंबर को इस ऐप पर रजिस्टर कर लें।
  • मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के बाद आपको जिस नंबर को DND लिस्ट में डालना है उसे डाल दें।
  • आप अपने DND का preference भी बदल सकते हैं। यानि की अगर बैंकिग सेवा को DND में नहीं डालना है तो अन्य सेवा को बैंकिग सेवा को Exception लिस्ट में डाल लें।
  • इस तरह से आप शिकायत किए गए नंबर का स्टेटस भी देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Jio ने पेश किया अपना नया ऑफर, देगा 100 GB फ्री डेटा, जानें पूरा प्लान

मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को इस तरह से अनचाहे कॉल्स और मैसेज से छुटकारा मिल सकता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News