अगर आपके स्मार्टफोन में भी है ये खतरनाक ऐप्स, तो तुरंत करें डिलीट, जानें कारण

आज के समय में हर एक व्यक्ति स्मार्टफोन का उपयोग करता है। वहीं, स्मार्टफोन ने भी लोगों की जिंदगी में अपनी अहम जगह बना ली है। लोग इन स्मार्टफोन पर अपने निजी और बिजनेस से जुड़े काम इस पर ही करते है।;

Update:2019-03-19 11:39 IST
अगर आपके स्मार्टफोन में भी है ये खतरनाक ऐप्स, तो तुरंत करें डिलीट, जानें कारण
  • whatsapp icon

आज के समय में हर एक व्यक्ति स्मार्टफोन का उपयोग करता है। वहीं, स्मार्टफोन ने भी लोगों की जिंदगी में अपनी अहम जगह बना ली है। लोग इन स्मार्टफोन पर अपने निजी और बिजनेस से जुड़े काम इस पर ही करते है। 

Whatsapp की यह ट्रिक है बेहद काम की, जान सकेंगे आपकी Girl Friend किससे करती है सबसे ज्यादा बात

दूसरी तरफ लोग ऐप्स को भी डाउनलोड करते है और गूगल प्ले स्टोर एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसपर करोड़ों ऐप मौजूद है। लेकिन इन ऐप्स में कई ऐप्स ऐसे है, जिसमें वायरस मौजूद है। 

वहीं, कुछ यूजर्स अपने फोन में एंटीवायरस ऐप्स को इंस्टॉल करते हैं, जो कि आपके फोन की स्टोरेज के साथ बैटरी को नुकसान पहुंचाते है। साथ ही ये फेक ऐप्स यूजर्स की जानकारी लीक करते है और साथ ही यूजर्स को चूना भी लगाते है। 

हम आपके लिए ऐसे ऐप्स की जानकारी लेकर आए है, जो कि आपको चूना लगा सकते है। 

दरअसल, ऑस्ट्रिया की एंटीवायरस कंपनी एवी कंपेरेटिव्स की एक रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि एंटीवायरस ऐप किसी काम के नहीं होते है। रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर पर आधे से ज्यादा एंटीवायरस ऐप पूरी तरह से बेकार हैं। 

एंटीवायरस कंपनी एवी कंपेरेटिव्स ने करीब 250 एंटीवायरस ऐप्स पर रिसर्च की है। जिसमें सिर्फ 80 ऐप्स ऐसे है, जो कि मालवेयर और वायरस को खोज कर टेस्ट पास किया है। वहीं, इन 80 ऐप्स में से 25 ऐप्स ऐसे है, जिन्होंने 100 प्रतिशत मैलवेयर खोजा है। 

इस रिसर्च में मैकफी, अवास्ट, चीता मोबाइल्स, एवीजी, डीयू टेस्टर, बिटडिफेंडर और गूगल प्ले प्रोटेक्ट जैसे एंटीवायरस ऐप्स शामिल थे। इस सर्वे को करने के लिए एक फोन में एंटी वायरस ऐप को इंस्टॉल किया गया और इस ही में वायरस वाले ऐप को भी इंस्टॉल किया गया था। 

ये है Airtel, Jio और Vodafone के यूजर्स के लिए बेस्ट डेटा प्लान, जानें कैसे उठाए लाभ

बता दें कि इसके बाद इसमें से सिर्फ कुछ ही ऐप्स ऐसे थे, जिन्होंने वायरस वाले ऐप को ब्लॉक दिया था। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News