ये है Airtel, Jio और Vodafone के यूजर्स के लिए बेस्ट डेटा प्लान, जानें कैसे उठाए लाभ
आज के समय में भारत की टेलीकॉम मार्केट में डेटा पैक्स को लेकर जंग चल रही है, जिसकी वजह से सभी टेलीकॉम कंपनियां सस्ते डेटा प्लान पेश कर रही हैं। वहीं, सस्ते डेटा प्लान्स की वजह से टेलीकॉम यूजर्स को भी बहुत फायदा हो रहा है और कम कीमत में ज्यादा सुविधाएं मिल रही हैं।

आज के समय में भारत की टेलीकॉम मार्केट में डेटा पैक्स को लेकर जंग चल रही है, जिसकी वजह से सभी टेलीकॉम कंपनियां सस्ते डेटा प्लान पेश कर रही हैं। वहीं, सस्ते डेटा प्लान्स की वजह से टेलीकॉम यूजर्स को भी बहुत फायदा हो रहा है और कम कीमत में ज्यादा सुविधाएं मिल रही हैं।
अब देश एक ही तकनीक का क्षेत्र है, जो कि तेजी के साथ विकास कर रहा है। इसका त्रेय सिर्फ भारत सरकार को जाता है। आज हम आपके लिए Airtel, Jio और Vodafone के कुछ ऐसे डेटा प्लान को लेकर आए हैं, जिनकी कीमत किफायती है। चलिए जानते है इन डेटा प्लान के बारे में.....
Xiaomi का इस दिन होगा सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जानें इसकी कीमत और फीचर
जियो के डेटा प्लान
1. जियो ने अपने यूजर्स के लिए 19 रुपए वाला डेटा प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल के साथ एसएमएस की सुविधा दे रही है। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को 0.15 जीबी डेटा दे रही है और इस प्लान की वैधता सिर्फ 1 दिन की है।
2. कंपनी अपने यूजर्स के लिए 98 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को 2 जीबी डेटा दे रही है और इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल के साथ 100 एसएमएस फ्री दे रही है।
एयरटेल के डेटा प्लान
1. कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए 23 रुपए वाला डेटा प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी अपने यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल के साथ 100 एसएमएस फ्री दे रही है। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को 200 एमबी डेटा भी दे रही है और इस प्लान की वैधता सिर्फ 2 दिनों की है।
2. कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए 28 रुपए का प्लान ऑफर किया है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल की सुविधा नहीं दे रही है और ना ही एसएमएस की सुविधा नहीं दे रही है। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को 500 एमएबी डेटा भी दे रही है और इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है।
Google ने क्रोम में ऐड किया सबसे खास सर्च इंजन DuckDuckGo, जानें कैसे करेगा काम
वोडाफोन के डेटा प्लान
वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए 95 रुपए का डेटा प्लान रोल आउट किया है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को 500 एमबी डेटा दे रही है और इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को लिमिटेड कॉल की सुविधा दे रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Best Data Plans Airtel Jio Vodafone Cheapest Data Plans Recharge Packs Prepaid Plans Indian Government Telecom Market Technology Sector best prepaid plans under 100 rs vodafone airtel best plans jio best Rs 100 plans best plans under 100 jio prepaid packs airtel rs 95 plan airtel prepaid plans jio rs 98 vodafone prepaid plans vodafone rs 95 airtel vs jio vs vodafone prepaid online recharge best data plans in india best data plans airtel best data plans bsnl best data plans jiofi