Google जल्द लाएगा ''एंड्रॉयड O'', जानें क्या हैं फीचर्स
17 मई को होने वाली आई/ओ डेवलपर कॉन्फ्रेंस में कंपनी फीचर्स का अनाउंसमेंट कर सकती है।;


अमूमन जब हम देखते हैं कि कौन-से ऐप्स फोन की बैटरी ज्यादा यूज कर रही हैं, तो 'गूगल प्ले सर्विसेज' दिखती है। हालांकि, इससे यह मालूम नहीं चलता कि इसमें कौन-से ऐप्स शामिल हैं।
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि गूगल प्ले सर्विसेज मल्टीपल फंक्शन करती है। इसमें गूगल ऐप्स द्वारा थर्ड पार्टी ऐप्स को लोकेशन डाटा प्रोवाइड करवाना भी शामिल है।