Google जल्द लाएगा ''एंड्रॉयड O'', जानें क्या हैं फीचर्स

17 मई को होने वाली आई/ओ डेवलपर कॉन्फ्रेंस में कंपनी फीचर्स का अनाउंसमेंट कर सकती है।;

Update:2017-05-16 01:45 IST
Google जल्द लाएगा एंड्रॉयड O, जानें क्या हैं फीचर्स
  • whatsapp icon
अमूमन जब हम देखते हैं कि कौन-से ऐप्स फोन की बैटरी ज्यादा यूज कर रही हैं, तो 'गूगल प्ले सर्विसेज' दिखती है। हालांकि, इससे यह मालूम नहीं चलता कि इसमें कौन-से ऐप्स शामिल हैं।
 
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि गूगल प्ले सर्विसेज मल्टीपल फंक्शन करती है। इसमें गूगल ऐप्स द्वारा थर्ड पार्टी ऐप्स को लोकेशन डाटा प्रोवाइड करवाना भी शामिल है। 
Tags:    

Similar News