अलविदा 2017: इंटरनेट पर इन बेवसीरीज ने मचाया धमाल, देखें पूरी लिस्ट
डिजिटल युग आने से छोटी स्क्रीन ने बड़ी स्क्रीन को पछाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी।;

ये सीरीज सेक्सिज्म और पेट्रियार्की की बात करती है। ये सीरीज उस वक्त में आई जब TVF के फाउंडर अरुणाभ सौरभ पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे। TVF के लिए अपनी प्रसिद्धि को बचाए रखना मुश्किल था, ऐसे में इस सीरीज की वजह से TVF की इमेज बनी रही।