बुरी खबर: आप भी करते है Google Maps का इस्तेमाल, तुरंत करें बंद, जानें मामला
अगर आप कहीं भी घूमने जाते है और आप उस जगह या शहर से अंजान है, तो जाहिर है कि आप Google Maps का इस्तेमाल करेंगे। ऐसे में Google Maps लोगों के बहुत काम आता है और दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल भी अपने ऐप को अपडेट करती रहती है।;

अगर आप कहीं भी घूमने जाते है और आप उस जगह या शहर से अंजान है, तो जाहिर है कि आप Google Maps का इस्तेमाल करेंगे। ऐसे में Google Maps लोगों के बहुत काम आता है और दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल भी अपने ऐप को अपडेट करती रहती है।

खुशखबरी: आप भी उठा सकते है Airtel, Jio और Vodafone के किफायती डेटा प्लान का लाभ, जानें कैसे
लेकिन कई बार ऐसा होता है कि Google Maps भी सही रास्ता नहीं दिखाता है। जिस वजह से लोग अकसर कई बार ऐसी जगह पहुंच जाते है जहां उन्हें सड़क नहीं मिलती है और इस वजह से लोग गूगल मैप्स से अपना रास्ता भटक जाते है।
अगर आप कहीं भी घूमने जाते है और साथ ही रास्ता भूल जाते है, आप सिर्फ गूगल मैप्स का इस्तेमाल कर सकते है। गोवा में एक बैनर वायरल हो रहा है, जिसमें गूगल मैप्स के इस्तेमाल को करने से रोका जा रहा है।
दरअसल गोवा के वायरल बैनर के अनुसार, गूगल मैप्स गोवा के बागा बीच का गलत रास्ता बता रहा है। इस बैनर में लिखा है कि गूगल मैप्स आपको गलत रास्ता बता रहा है और आपको बागा बीच जाना है तो आपको पीछे जाकर बायं जाना होगा। यहां से बागा बीच 1 किलोमीटर दूर है।
Hahaha. @googlemaps what's the route to Baga beach? 😀
— Sumanth Raj Urs (@tweesumz) February 16, 2019
Photo credits: masud. pic.twitter.com/0K2wK2TQD2
Google Maps में तकनीकी खराबी आने की वजह से गूगल मैप्स सही रास्ता नहीं बता पा रहा है। लेकिन गोवा के इस बैनर ने लोगों को सही रास्ता बताया है और उन्हें बागा बीच का सही रास्ता बताया है। इस बैनर के वायरल होने के बाद से ही लोगों ने गूगल मैप्स को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
बड़ी खबर: अब आप भी अपनी बुक हुई टिकट को कर सकेंगे ट्रांसफर, जानें पूरा प्रोसेस
बता दें कि बागा बीच गोवा का सबसे लोकप्रिय बीच है और लोग जब भी गोवा आते है, तो सबसे पहले घूमने बागा बीच ही जाते है। वहीं, बागा बीच भी पूरे देश के लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है और साल भर तक लोगों की भीड़ बागा बीच पर लगी रहती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App