Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

बड़ी खबर: अब आप भी अपनी बुक हुई टिकट को कर सकेंगे ट्रांसफर, जानें पूरा प्रोसेस

ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने को लेकर भारतीय रेलवे के ऐप IRCTC ने अपने ग्राहकों को लिए एक बड़ी सुविधा को शुरू करने जा रही है। आईआरसीटीसी की इस नई सुविधा से ग्राहक आसानी से अपने बुक हुए टिकट को किसी को भी ट्रांसफर कर सकेगा, इसके लिए उन्हें सिर्फ कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

बड़ी खबर: अब आप भी अपनी बुक हुई टिकट को कर सकेंगे ट्रांसफर, जानें पूरा प्रोसेस
X

ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने को लेकर भारतीय रेलवे के ऐप IRCTC ने अपने ग्राहकों को लिए एक बड़ी सुविधा को शुरू करने जा रही है।

आईआरसीटीसी की इस नई सुविधा से ग्राहक आसानी से अपने बुक हुए टिकट को किसी को भी ट्रांसफर कर सकेगा, इसके लिए उन्हें सिर्फ कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

कई बार ऐसा होता है कि आपको कहीं जाना है और इसके लिए आप पहले से टिकट बुक करवा लेते है।

कुछ कारणों की वजह से आप वहां नहीं जा पाते है, तो आपको यात्रा कैंसिल करना पड़ती है। अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है, आपका बुक हुआ टिकट खराब नहीं जाएगा।

खुशखबरी: Realme का यह फोन हुआ सस्ता, नई कीमत के साथ हुआ पेश, जानें खूबियां

आप अपने बुक हुए टिकट को किसी और के नाम पर ट्रांसफर कर सकते है। इसके लिए आपको यात्रा के 24 घंटे पहले अपना बुक हुआ टिकट किसी और के नाम पर करना होग और यह सेवा सिर्फ एक ही टिकट पर उपलब्ध है।

अब आपको बताने जा रहे है कि कैसे आप अपने बुक हुए टिकट को ट्रांसफर कर सकते है।

ऑनलाइन ऐसे करें टिकट ट्रांसफर

1. सबसे पहले आपको अपने टिकट का प्रिंटआउट निकालना होगा।

2. इसके बाद आपको अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन जाना होगा।

3. आपको जिसके नाम पर अपना बुक टिकट ट्रांसफर करना है, उसका आईडी प्रूफ लेकर जाना होगा।

4. अब आपको बुकिंग काउंटर अधिकारी से टिकट पर पैसेंजर का नाम बदले के लिए कहना होगा।

5. इसके बाद आप आसानी से अपना बुक टिकट किसी और के नाम पर ट्रांसफर कर सकेंगे।

Samsung Galaxy Tab Active 2 हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर

बता दें कि आईआरसीटीसी के नियम के अनुसार, नई सुविधा के तहत आप अपने बुक टिकट को अपने किसी भी परिवार वाले के नाम पर ही ट्रांसफर कर सकेंगे।

टिकट ट्रांसफर करने के लिए आपको अपने परिवार के सदस्य के नाम का प्रुफ और ब्लड रिलेशन का प्रूफ लेकर जाना होगा। इसके बाद ही आपका बुक टिकट ट्रांसफर हो सकेगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story