Aircel के इस प्लान से Jio को लगा झटका, मात्र 93 रुपये में करें साल भर बातें

Aircel ने अन्य टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए तीन नये प्लान्स बाजार में उतारे हैं।;

Update:2017-11-23 03:58 IST
Aircel के इस प्लान से Jio को लगा झटका, मात्र 93 रुपये में करें साल भर बातें
  • whatsapp icon

Aircel ने Jio के साथ-साथ अन्य टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए तीन नये प्लान बाजार में उतारे हैं। इसमें 93, 175 और 349 रुपये के टैरिफ प्लान्स शामिल हैं। ग्राहकों को इन प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और SMS का ऑफर दिया जा रहा है। उम्मीद है कि Aircel के ग्राहकों को इन प्लान्स से फायदा मिलने वाला है।

यह भी पढ़ें- Airtel के इन प्लान्स में मिलेगा सबकुछ फ्री

93 रुपये वाले प्लान में नए ग्राहकों को पूरे एक साल के लिए 20 पैसे प्रति मिनट की दर से लोकल और STD कॉल का ऑफर मिलेगा। इसके साथ ही ग्राहकों को हर महीने 250MB डेटा और 50 SMS भी मिलेंगे। 93 रुपये के रिचार्ज में ग्राहक 70 रुपये के टाकटाइम का भी फायदा उठा पाएंगे। फिलहाल यह प्लान Aircel ने कोलकाता सर्किल के लिए उतारा है।

इसी तरह Aircel के 175 वाले प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग के साथ रोज 1GB 2G/3G डेटा मिलेगा। इसमें 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 100 SMS भी मिलेंगे। Aircel के 349 रुपये के प्लान की बात करें तो इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 1GB डेटा के साथ 100SMS फ्री मिलेंगे। Aircel के ये सभी प्लान्स केवल नए ग्राहकों के लिए हैं।

यह भी पढ़ें- Tata Docomo के ग्राहकों को बिना सिम बदले ही मिलेगा Airtel का नेटवर्क, जानें पूरा मामला

इससे पहले Aircel ने दिल्ली के ग्राहकों के लिए तीन नए प्लान्स की शुरुआत की है। ये प्लान्स 104 रुपये, 88 रुपये और 199 रुपये वाले हैं। 104 रुपये वाला प्लान वॉयस कटर प्लान है, जबकि 88 रुपये और 199 रुपये वाले प्लान में वॉयस और डेटा दोनों का फायदा मिलेगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News