VLF Tennis: कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दिया बड़ा अपडेट, अब 150Km हो गई रेंज, लेकिन नई बढ़ाई कीमत

VLF इंडिया ने अपने फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर टेनिस 1500 (Tennis 1500) का अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च किया है। कंपी ने इसमें कई नए फीचर्स और दो नए कलर ऑप्शन को शामिल है।

Updated On 2025-07-25 14:40:00 IST

VLF Tennis 1500 electric scooter updated: VLF इंडिया ने अपने फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर टेनिस 1500 (Tennis 1500) का अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च किया है। कंपी ने इसमें कई नए फीचर्स और दो नए कलर ऑप्शन को शामिल है। खास बात ये है कि इस अपडेटेड मॉडल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपए ही है। अपने लाइनअप को नया रूप देने के लिए VLF ने स्लेट ब्लू और एबोनी ब्लैक कलर जोड़े हैं। मौजूदा फायर फ्यूरी डार्क रेड और स्नोफ्लेक व्हाइट शेड्स मिलते रहेंगे।

नई रेंज 150Km तक हुई

कॉस्मेटिक अपडेट के साथ, स्कूटर की IDC रेंज को बढ़ाकर 150Km प्रति चार्ज कर दिया गया है, जो पिछले वर्जन की तुलना में 20Km ज्यादा है। यह बढ़ी हुई रेंज राइडर्स को कम चार्जिंग स्टॉप के साथ ज्यादा दूरी तय करने की सुविधा देती है, जिससे यह डेली राइड के लिए ज्यादा प्रैक्टिकल हो जाता है। अपग्रेडेड टेनिस 1500 के सभी वैरिएंट में अब एक मोबाइल चार्जिंग पोर्ट भी मिलेगा। स्कूटर में एल्युमीनियम केसिंग वाली एक एडवांस्ड LMFP बैटरी भी है, जो हीट रेजिस्टेंस और ओवरऑल बैटरी सेफ्टी में सुधार करती है।

CBS के साथ डिस्क ब्रेक दिए

इटैलियन ऑटोमोटिव डिजाइनर, एलेसेंड्रो टार्टारिनी द्वारा डिजाइन किया गया VLF टेनिस 1500 अपनी आकर्षक यूरोपीय स्टाइल और हल्के वजन के कारण जनरेशन Z और युवा शहरी यात्रियों के बीच तेजी से पॉपुलर हो गया है। यह स्कूटर हाई-टेंसिल ट्यूबलर स्टील फ्रेम पर बना है। इसमें 12-इंच के व्हील, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और प्रोग्रेसिव कैंटिलीवर लेआउट वाला रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन सिस्टम लगा है। ब्रेकिंग के लिए CBS (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ डिस्क ब्रेक मिलता है।

18-लीटर का स्टोरेज भी दिया

इसमें तीन राइडिंग मोड, ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट मिलते हैं, जो अलग-अलग राइडिंग परिस्थितियों के लिए उपयुक्त हैं। इस स्कूटर में 5-इंच का फुल-कलर TFT डिस्प्ले, कीलेस स्टार्ट और साइड-स्टैंड मोटर कट-ऑफ सेंसर भी है, जो सुरक्षा और उपयोग में आसानी दोनों को बढ़ाता है। हेडलैंप, टेल लैंप और टर्न इंडिकेटर्स सहित फुल LED लाइटिंग इसके प्रीमियम लुक को और निखारती है, जबकि 18-लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट डेली नीड के लिए पर्याप्त जगह प्रदान करता है। भारत में इसका मुकाबला ओला, टीवीएस, एथर और बजाज के मॉडल से होगा।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News