Yezdi Roadster: 12 अगस्त को लॉन्च होगा इस मोटरसाइकिल का अपडेटेड मॉडल, डिजाइन का हो गया खुलासा
इसे 12 अगस्त को भारतीय बाजार में लॉन्च भी किया जाएगा। हालांकि, लॉन्च से पहले अपडेटेड रोडस्टर के एक टेस्ट म्यूल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
Updated Yezdi Roadster spied ahead of August 12 launch: येजदी (Yezdi) के पोर्टफोलियो में रोडस्टर (Roadster) सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली मोटरसाइकिल में से एक है। ऐसे में कंपनी मार्केट में इसकी जड़ों को मजबूत करने के लिए इसके अपडेटेड मॉडल पर काम कर रही है। इतना ही नहीं, इसे 12 अगस्त को भारतीय बाजार में लॉन्च भी किया जाएगा। हालांकि, लॉन्च से पहले अपडेटेड रोडस्टर के एक टेस्ट म्यूल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसके स्पाई शॉट सामने आने से इसके डिजाइन और हाइलाइट्स का खुलासा भी हो गया है।
डिजाइन में चेंजेस, इंजन पहेल जैसा
>> 12 अगस्त को लॉन्च होने वाली येजदी रोडस्टर के लिए लॉन्च के बाद से मिलने वाले ये पहला अपडेट भी होगा। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में 2022 की शुरुआत में लॉन्च किया था। इसके जो टेस्ट म्यूल के फोटो सामने आए हैं उससे पता चलता है कि बाइक के डिजाइन में कई चेंजेस किए गए हैं। अब इसमें स्विंगआर्म-माउंटेड रियर नंबर प्लेट होल्डर, कटा हुआ रियर फेंडर और नए डिजाइन वाले टेल-लैंप और इंडिकेटर्स हैं। पीछे की सीट भी काफी छोटी दिखाई देती है, जो बॉबर/क्रूजर जैसी स्टाइलिंग की ओर इशारा करती है।
>> इसमें कोई भी मैकेनिकल चेंजेस होने की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन संभावना है कि बाइक में 334cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन जारी रहेगा, जो 29 एचपी और 29.4 एनएम जनरेट करता है, जिसे छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। हालांकि, परफॉरमेंस और रिफाइनमेंट में समान सुधार के साथ जो पहले से ही जावा 42 FJ और येजदी एडवेंचर पर देखा गया है।
मौजूदा येजदी रोडस्टर के फीचर्स
येजदी की क्रूजर बाइक रोडस्टर नियो-रेट्रो डिजाइन स्टाइल के साथ शानदार दिखती है। यह राउंड LED हेडलाइट्स, टेललाइट्स और डुअल एग्जॉस्ट के साथ आती है। इसमें राइडर कंसोल LCD पैनल दिया है। यह सभी जरुरी जानकारी जैसे ट्रिपमीटर, पेट्रोल, टाइम, एबीएस मोड और गियर पोजीशन के बारे में बताता है। येजदी रोडस्टर को कई कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसमें रोडस्टर डार्क स्मोक ग्रे, स्टील ब्लू और हंटर ग्रीन के अलावा रोडस्टर क्रोम गैलेंट ग्रे और सिन सिल्वर शामिल हैं।
मौजूदा येजदी रोडस्टर के स्पेसिफिकेशंस
येजदी में 334cc इंजन का इस्तेमाल किया है जो जावा मोटरसाइकिलों में यूज होता है। रोडस्टर पर सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड यूनिट 29.7 PS का आउटपुट और 29 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन में 6-स्पीड गियरबॉक्स है। इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर शॉक एब्जॉर्बर के साथ-साथ डुअल-चैनल ABS भी है। इसमें 12.5 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक दिया है। मोटरसाइकिल का वजन 184 किलोग्राम है।
(मंजू कुमारी)