TVS Scooter: भारत में 4 सितंबर को लॉन्च होगा NTorq 150, जानें नए प्रीमियम स्कूटर मे क्या खास?

टीवीएस मोटर ने नए NTorq 150 को कई आधुनिक और प्रीमियम फीचर्स से लैस किया है। जिसे खासतौर पर प्रीमियम हाई-परफॉर्मेंस स्कूटर सेगमेंट में उतारा जा रहा है।

Updated On 2025-09-03 19:11:00 IST

TVS NTorq 150 स्कूटर डिजाइन, परफॉर्मेंस और फीचर्स के मामले में हाई-परफॉर्मेंस स्कूटर्स को सीधी टक्कर देगा।

TVS Scooter: भारत में लगातार बढ़ती स्कूटरों की डिमांड को देखते हुए टू-व्हीलर निर्माता टीवीएस अब अपना नया प्रीमियम स्कूटर NTorq 150 पेश करने जा रही है। कंपनी इसे गुरुवार को आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। यह स्कूटर डिजाइन, परफॉर्मेंस और फीचर्स के मामले में हाई-परफॉर्मेंस स्कूटर्स को सीधी टक्कर देगा।

लॉन्च डिटेल्स

TVS NTorq 150 को 4 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इसे खास तौर पर प्रीमियम हाई-परफॉर्मेंस स्कूटर सेगमेंट के लिए लेकर आ रही है।

इंजन और परफॉर्मेंस

नए स्कूटर में 150cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिए जाने की संभावना है, जिसे CVT ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जा सकता है। यह संयोजन स्कूटर को अधिक पावरफुल बनाएगा और राइडिंग अनुभव को और भी स्मूद करेगा।

खास फीचर्स

  • NTorq 150 को कई आधुनिक और प्रीमियम फीचर्स से सुसज्जित किया जाएगा। इसमें क्वाड LED हेडलाइट्स विथ DRLs, LED टेललाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे एडवांस फीचर्स शामिल होंगे।
  • दमदार लुक के लिए इसमें 14-इंच अलॉय व्हील्स होंगे। सुरक्षा के लिहाज से इसमें ABS दिया जाएगा। इसके अलावा, इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इंजन स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन और हजार्ड लाइट्स भी शामिल हो सकते हैं।

NTorq 150 प्राइस रेंज

हालांकि लॉन्च के दिन ही इसकी सही कीमत बताई जाएगी, लेकिन अनुमान है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.45 लाख से 1.50 लाख रुपये के बीच होगी।

NTorq 150 का मुकाबला

लॉन्च के बाद TVS NTorq 150 भारतीय बाजार में सीधे तौर पर Yamaha Aerox 155 और Hero Xoom 160 जैसे स्कूटर्स को टक्कर देगा।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News