Price Hike: हिमालयन 450 के ट्यूबलेस स्पोक व्हील की प्राइस बढ़ी, नए ग्राहकों की जेब होगी ढीली
रॉयल एनफील्ड को शुरुआत में क्रॉस-स्पोक व्हील्स को बेहद सस्ती कीमत पर पेश करने के लिए काफी सराहना मिली थी। ये पहिए खास तौर पर ऑफ-रोड राइडिंग के लिए अधिक उपयोगी और ट्यूबलेस होते हैं।
Price Hike: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने हाल ही में अपनी हिमालयन 450 के ट्यूबलेस क्रॉस-स्पोक व्हील्स की कीमत में बढ़ोतरी की है। पहले यह बढ़ोतरी केवल उन ग्राहकों पर लागू थी जिन्होंने पहले से बाइक खरीदी थी और अब इन पहियों को अलग से लगवाना चाह रहे थे। लेकिन अब कंपनी ने नए खरीदारों के लिए भी इन व्हील्स की कीमत बढ़ा दी है।
नए खरीदारों को अब ₹17,350 चुकाने होंगे
रॉयल एनफील्ड की Make It Yours (MIY) कॉन्फिगरेटर के माध्यम से अब नए ग्राहक यदि क्रॉस-स्पोक व्हील्स चुनते हैं तो उन्हें ₹17,350 चुकाने होंगे। यह पहले की कीमत ₹12,424 की तुलना में ₹4,926 अधिक है। हालांकि यह वृद्धि इतनी अधिक नहीं है जितनी मौजूदा ग्राहकों के लिए की गई थी, जिन्हें वही पहिए अब ₹40,000 से ज्यादा में मिल रहे हैं – यानी ₹23,295 का फर्क।
कीमतें अब भी प्रतिस्पर्धी
हालांकि कीमत बढ़ी है, लेकिन तुलनात्मक रूप से यह अब भी किफायती विकल्प माना जा सकता है। उदाहरण के तौर पर, ट्रायंफ स्क्रैम्बलर 400 XC के क्रॉस-स्पोक व्हील्स की कीमत ₹35,000 से ऊपर है (प्रत्येक पहिए की)। इसके मुकाबले रॉयल एनफील्ड की यह पेशकश अब भी उचित मानी जा रही है।
क्यों हैं क्रॉस-स्पोक व्हील्स ज़रूरी?
हिमालयन 450 जैसी एडवेंचर बाइकों में क्रॉस-स्पोक ट्यूबलेस व्हील्स बेहद उपयोगी होते हैं, क्योंकि वे ऑफ-रोड राइडिंग के दौरान बेहतर मजबूती और पंक्चर से बेहतर सुरक्षा प्रदान करते हैं। इसके साथ ही यह फीचर आफ्टरमार्केट ट्यूबलेस कन्वर्ज़न किट्स की तुलना में भी अधिक भरोसेमंद और व्यावसायिक समाधान साबित होता है।
हालांकि मौजूदा ग्राहकों के लिए कीमत में बड़ा उछाल एक झटका हो सकता है, लेकिन नए खरीदारों के लिए ₹17,350 की कीमत अब भी तुलनात्मक रूप से आकर्षक और व्यावहारिक है। रॉयल एनफील्ड ने भले ही धीरे-धीरे कीमत में इजाफा किया हो, लेकिन यह सेगमेंट में सबसे किफायती ट्यूबलेस स्पोक व्हील विकल्पों में से एक बना हुआ है।
(मंजू कुमारी)