New SUV: इस कंपनी ने एक साथ अपने 2 नए मॉडल किए लॉन्च, कूट-कूटकर भर दिए फीचर्स; जानिए कितनी रखी कीमत

फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) ने अपनी ताइगुन जीटी लाइन और ताइगुन जीटी प्लस स्पोर्ट लॉन्च किया है। ये कंपनी की नई स्पोर्ट' लाइनअप के वैरिएंट हैं। ताइगुन जीटी लाइन की एक्स-शोरूम कीमत 14.08 लाख रुपए है।

By :  Desk
Updated On 2024-04-22 17:08:00 IST
VW Taigun GT Line and GT Plus Sport Launch Price Rs 14.08 Lakh

(मंजू कुमारी)
फॉक्सवैगन इंडिया ने अपनी ताइगुन जीटी लाइन और ताइगुन जीटी प्लस स्पोर्ट लॉन्च किया है। ये कंपनी की नई स्पोर्ट' लाइनअप के वैरिएंट हैं। ताइगुन जीटी लाइन की एक्स-शोरूम कीमत 14.08 लाख रुपए और ताइगुन जीटी प्लस की एक्स-शोरूम कीमत 18.53 लाख रुपए है। ये वेरिएंट एक थ्रिलिंग ड्राइविंग एक्सपीरियंस के साथ-साथ राइडर के दिमाग को भी शांत करने का वादा करती है। कंपनी इन दोनों कारों के साथ 4-साल का सर्विस वैल्यू पैकेज (SVP) भी ऑफर कर रही है।

फॉक्सवैगन के नए मॉडल की कीमतें
फॉक्सवैगन के नए मॉडल ताइगुन जीटी लाइन और ताइगुन जीटी प्लस स्पोर्ट की कीमतों की बात करें तो ताइगुन जीटी लाइन के 1.0L TSI MT की एक्स-शोरूम कीमत 14,08,400 रुपए और 1.0L TSI AT की एक्स-शोरूम कीमत 15,63,400 रुपए है। वहीं, ताइगुन जीटी प्लस स्पोर्ट के 1.5L TSI EVO MT की एक्स-शोरूम कीमत 18,53,900 और इसके 1.5L TSI EVO DSG की एक्स-शोरूम कीमत 19,73,900 रुपए है।

फॉक्सवैगन के नए मॉडल का इंजन
ताइगुन जीटी लाइन में 1.0L TSI इंजन है। इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। वहीं, ताइगुन जीटी प्लस स्पोर्ट में 1.5L TSI EVO इंजन मिलता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7-स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। कंपनी ताइगुन जीटी लाइन और ताइगुन जीटी प्लस स्पोर्ट दोनों वैरिएंट की डिलीवरी इसी महीने से शुरू कर देगी।

ताइगुन जीटी प्लस स्पोर्ट और जीटी लाइन के फीचर्स
ताइगुन जीटी प्लस स्पोर्ट में अट्रैक्टिव रेड 'जीटी' लोगो, ब्लैक LED हेडलैंप और रेड ब्रेक कैलिपर्स समेत एक्सटीरियर में कई फीचर्स मिलते हैं। इसके इंटीरियर की बात करें तो रेड सिलाई के साथ ब्लैक लेदर के सीट कवर और एल्युमिनियम पैडल मिलते हैं। अब बात करें जीटी लाइन के फीचर्स की तो इसमें ब्लैक काले LED हेडलैंप, 'जीटी लाइन' बैज और मैट ब्लैक फिनिश जैसे एलिमेंट के साथ एक अलग एक्सटीरियर मिलता है। इंटीरियर को क्रिस्टल ग्रे सिलाई, ग्लॉसी ब्लैक एक्सेंट और एंबियंट लाइट मिलेगी।
 

Similar News