Suzuki Burgman: सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 के अपडेट वर्जन में क्या नया, जानें पूरी डिटेल

Suzuki Burgman: बर्गमैन स्ट्रीट 125 को भारत में पहली बार 2018 में लॉन्च किया गया था और तब से इसने अपनी मूल स्टाइलिंग को बनाए रखा है। मौजूदा मॉडल दो वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹95,800 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

By :  Desk
Updated On 2025-03-31 08:23:00 IST
updated suzuki burgman

Suzuki Burgman: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने पिछले दिनों बर्गमैन स्ट्रीट 125 का नया वर्जन पेश किया है, जिसमें नई रंग योजना और OBD-2B मानकों के अनुरूप इंजन शामिल है। अब इस स्कूटर के एक अपडेटेड वर्जन को टेस्टिंग के दौरान पहली बार देखा गया है, जो पूरी तरह से ढका हुआ था। 2025 सुजुकी एक्सेस 125 की तरह, बर्गमैन स्ट्रीट 125 को भी कुछ डिज़ाइन सुधार, तेज़ एक्सिलरेशन और बेहतर ईंधन दक्षता जैसी अपडेट मिलने की संभावना है।

डिज़ाइन और स्टाइलिंग अपडेट
बर्गमैन स्ट्रीट के आगामी वैरिएंट में इसके मैक्सी-स्कूटर स्टाइल को बरकरार रखते हुए हल्के डिज़ाइन सुधार किए जाने की उम्मीद है। टेस्टिंग मॉडल पूरी तरह से ढका हुआ था, लेकिन इसका सिल्हूट वर्तमान मॉडल से काफी मेल खाता है। फ्रंट फेयरिंग में वही बोल्ड डिज़ाइन दिखाई देता है, जबकि टेल सेक्शन थोड़ा पतला प्रतीत होता है, जो इसे सुजुकी एवेनिस के समान बनाता है। इसके अलावा, टेस्टिंग मॉडल पर क्रोम-एक्सेंटेड एग्जॉस्ट सिस्टम देखा गया है, जो नई सुजुकी एक्सेस 125 में इस्तेमाल किए गए एग्जॉस्ट सिस्टम जैसा दिखता है।

ये भी पढ़ें...गर्मी के मौसम में तेज धूप से खराब होगा गाड़ियों का पेंट, अपनाएं ये जरूरी उपाय 

फीचर्स और टेक्नोलॉजी
बर्गमैन स्ट्रीट 125 के आगामी वैरिएंट में वर्तमान मॉडल के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को बरकरार रखा जा सकता है। मौजूदा मॉडल पहले से ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के ज़रिए कॉल और एसएमएस अलर्ट जैसी सुविधाओं से लैस है। नए मॉडल में इन सुविधाओं के साथ-साथ पासिंग लाइट, हज़ार्ड लैंप और रियर ब्रेक लॉक जैसी अतिरिक्त सुविधाएँ जोड़ी जा सकती हैं, जिससे यह और भी आकर्षक हो जाएगा।

इंजन और परफॉर्मेंस
मैकेनिकली, इसमें किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है, क्योंकि सुजुकी ने पहले ही OBD-2B रेगुलेशन को पूरा करने के लिए इंजन को अपडेट कर दिया है। नए वैरिएंट में भी 124cc का एयर-कूल्ड इंजन होने की संभावना है, जो 8.58 bhp की पावर और 10 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। हार्डवेयर सेटअप में भी बदलाव की संभावना कम है, जिससे यह अपने भरोसेमंद प्रदर्शन को बनाए रखेगा।

ये भी पढ़ें...नितिन गडकरी ने कहा- अब टू-व्हीलर के साथ दो हेलमेट देने होंगे, ISI सर्टिफाइट होना जरूरी

लॉन्च और संभावित कीमत
बर्गमैन स्ट्रीट 125 को भारत में पहली बार 2018 में लॉन्च किया गया था और तब से इसने अपनी मूल स्टाइलिंग को बनाए रखा है। मौजूदा मॉडल दो वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹95,800 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। भारत में अपडेटेड वर्जन के लॉन्च में अभी कुछ समय लग सकता है, लेकिन इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की तुलना में थोड़ी अधिक हो सकती है।

जब यह नया संस्करण लॉन्च होगा, तो यह प्रीमियम स्कूटर सेगमेंट में पहले से मौजूद प्रतिस्पर्धियों को टक्कर देने के लिए तैयार होगा।

(मंजू कुमारी)

Similar News