Toyota Vellfire: 1.20 करोड़ रुपए की इस कार ने सेल्स में लगा दी सेंचुरी, वेटिंग पीरियड 7 महीने पहुंचा

टोयोटा की सबसे महंगी, लग्जरी और प्रीमियम वेलफायर को अक्टूबर में ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 1.20 करोड़ रुपए है।

By :  Desk
Updated On 2024-11-09 18:13:00 IST
Toyota Vellfire

Toyota Vellfire 115 Unit Sold in October 2024: टोयोटा की सबसे महंगी, लग्जरी और प्रीमियम वेलफायर को अक्टूबर में ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 1.20 करोड़ रुपए है। इसके बाद भी इसे खरीदने ग्राहक टूट पड़े। दरअसल, पिछले महीने इस कार की 115 यूनिट बिकीं। जबकि सितंबर में ये आंकड़ा 87 यूनिट का था। यानी इसकी 27 यूनिट ज्यादा बिकी। ग्राहकों की इस डिमांड के चलते इसका वेटिंग पीरियड 7 महीने तक पहुंच गया है। पिछले महीने फेस्टिव सीजन का इस कार को भी फायदा मिला है।

टोयोटा वेलफायर का इंटीरियर
इस प्रीमियम MPV की बात करें तो इसके अंदर एक बहुत लंबा ओवरहेड कंसोल है, जिसे रूफ के बीच में लगाया गया है। इसमें पैसेंजर्स की सुविधा के लिए कई कंट्रोल दिए गए हैं। इसमें 15 JBL स्पीकर, एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कॉम्पेबिलिटी के साथ 14-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। एक्जीक्यूटिव लाउंज 14-इंच की पिछली सीट काफी ज्यादा कंफर्टेबल है। मॉडल में ऑटोमैटिक मूनरूफ शेड्स के साथ पुल-डाउन साइड सन ब्लाइंड्स फीचर्स है, जो रूफ से ज्यादा धूप नहीं आने देता है। दूसरी पंक्ति की सीट्स में मसाज फंक्शन के साथ-साथ प्री-सेट मोड भी मिलता है।

टोयोटा वेलफायर का इंजन
इसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल में 2.5-लीटर इनलाइन फोर-सिलेंडर डीओएचसी इंजन मिलता है, जो 142 किलोवाट का अधिकतम पावर आउटपुट और 240 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को इलेक्ट्रिक मोटर और हाइब्रिड बैटरी के साथ जोड़ा गया है, जिससे कम एमिशन होता है। सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक मॉडल को जीरो एमिशन मोड पर 40% दूरी और 60% समय तक चलने में सक्षम माना जाता है। यह 19.28 किमी. प्रति लीटर का माइलेज देती है।

टोयोटा वेलफायर का एक्सटीरियर
इसे 3 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन प्लैटिनम पर्ल व्हाइट, जेट ब्लैक और प्रेशियस मेटल में खरीदा जा सकता है। वेलफायर पर तीन इंटीरियर कलर ऑप्शन सनसेट ब्राउन, न्यूट्रल बेज और ब्लैक हैं। इस लक्जरी एमपीवी में सीटों के बीच की दूरी बढ़ने से यह अब अधिक स्पेशियस हो गई है। ड्राइविंग पोजीशन में अपडेट कर आगे और सेकेंड रो की सीटों के बीच की दूरी बढ़ा दी गई है। सीटों की तीसरी लाइन पर साइड क्वार्टर ट्रिम और पिछले डोर के ट्रिम को पतला बनाया गया है।

टोयोटा वेलफायर के फीचर्स
वेलफायर अब रिमोट डोर लॉक/अनलॉक, एयर कंडीशनिंग, इमरजेंसी सर्विस, व्हीकल डायग्नोस्टिक्स, ड्राइवर मॉनिटरिंग अलर्ट जैसी 60 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स से लैस है। टोयोटा का यह मॉडल सेफ्टी में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स से लैस है। अन्य सेफ्टी फीचर्स में यह क्रूज कंट्रोल, लेन ट्रेस असिस्टेंस, हाई बीम एलईडी हेडलैंप और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसे फीचर्स के साथ आती है।

(मंजू कुमारी)

Similar News