Toyota Taisor: कंपनी ने इस छोटी SUV का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया, ग्राहक सिर्फ 31 अक्टूबर तक खरीद पाएंगे

टोयोटा ने फेस्टिव सीजन के मौके पर अपनी टैसर SUV का लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। ये कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेसरीज का हिस्सा है।

By :  Desk
Updated On 2024-10-17 17:24:00 IST
Toyota Taisor Limited Edition

Toyota Taisor Limited Edition Launched: टोयोटा ने फेस्टिव सीजन के मौके पर अपनी टैसर SUV का लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। ये कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेसरीज का हिस्सा है, जो कार को एक्सटीरियर और इंटीरियर को बदलने का काम करेगी। इस लिमिटेड एडिशन में 20,160 रुपए की टोयोटा जेनुइन एक्सेसरीज (TGA) मिलती हैं। इसमें ग्रेनाइट ग्रे और रेड कलर के फ्रंट और रियर अंडर स्पॉइलर, डोर सिल गार्ड, हेडलैंप के चारों ओर क्रोम गार्निश, फ्रंट ग्रिल और साइड मोल्डिंग शामिल हैं। केबिन के अंदर, लिमिटेड एडिशन में डोर वाइजर, ऑल-वेदर 3D मैट और डोर लैंप जोड़े गए हैं। इस लिमिटेड एडिशन की कीमत 10.56 लाख रुपए है। ये एडिशन 31 अक्टूबर तक ही मिलेगा।

फ्रोंक्स के प्लेटफॉर्म पर तैयार हुई टैसर
टोयोटा टैसर को मारुति फ्रोंक्स के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसका डायमेंशन फ्रोंक्स के जैसा ही है, लेकिन एक खास नए लुक के लिए इसमें नया फ्रंट दिया गया है। कूप-स्टाइल सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में चमकदार ब्लैक कलर में तैयार एक नया और बोल्ड हनीकॉम्ब मेश ग्रिल, सेंटर में आकर्षक टोयोटा लोगो के साथ नए ट्विन LED DRLs मिलते हैं। एसयूवी में अपडेटेड LED टेललाइट्स भी हैं, जो बूट पर एक लाइट बार के माध्यम से जुड़ती हैं, जबकि मॉडल में नए स्टाइल वाले एलॉय व्हील भी हैं।

टैसर का लग्जरी इंटीरियर
केबिन के अंदर 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेंटर में MID यूनिट के साथ ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल है। केबिन में नया डुअल-टोन ट्रीटमेंट दिया गया है, जबकि लगभग सभी अन्य फीचर्स को शामिल किया गया है। इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, एक 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, DRLs के साथ ऑटोमैटिक LED हेडलैंप जैसे कई फीचर्स से लैस है। इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और रियर एसी वेंट भी मिलते हैं।

टैसर का इंजन और ट्रांसमिशन
इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें मिलने वाला 1.2 इंजन 89bhp की पावर और 113nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि टर्बोचार्ज्ड यूनिट 99bhp की पावर और 148nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में दोनों पावर इंजनों के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है, जबकि ऑटोमैटिक रूप से एस्पिरेटेड मोटर को 5-स्पीड AMT और टर्बो पेट्रोल को 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर मिलता है। इसमें सीएनजी पावरट्रेन भी उपलब्ध है।

(मंजू कुमारी)

Similar News