Toyota Land Cruiser FJ: कंपनी की ये 'छोटी फॉर्च्यूनर' अगले साल होगी लॉन्च, जानिए कितनी खास होगी?
टोयोटा इंटरनेशनल मार्केट के लिए एक नई मिड-साइज SUV तैयार कर रही है। कथित तौर पर यह लैंड क्रूजर मॉनीकर के साथ आएगी।
Toyota Land Cruiser FJ or Mini Fortuner Launch Next Year: टोयोटा इंटरनेशनल मार्केट के लिए एक नई मिड-साइज SUV तैयार कर रही है। कथित तौर पर यह लैंड क्रूजर मॉनीकर (Land Cruiser moniker) के साथ आएगी। वैसे तो इसके 2025 के आखिर तक आने की उम्मीद थी, लेकिन नई खबरों से पता चलता है कि टोयोटा ने अपनी इस अपकमिंग SUV की लॉन्च टाइमलाइन को आगे बढ़ा दिया है। लैंड क्रूजर FJ अब आधिकारिक तौर पर 2026 की पहली छमाही में सामने आएगी। जिसके बाद ही इसे बाजार में लॉन्च किया जाएगा।
टोयोटा की छोटी SUV होगी
अपकमिंग लैंड क्रूजर FJ के भारत आने की कोई पुष्टि नहीं हुई है। फिर भी SUVs के बढ़ते बाजार को देखते हुए कंपनी शायद इसे भारत में लॉन्च कर दे। इस SUV को पहली बार 2023 में टोयोटा द्वारा शेयर किए गए एक टीजर में दिखाया गया था। जिसमें इसे लैंड क्रूजर लाइन-अप में सबसे छोटे मॉडल के रूप में दिखाया गया था, जो कि फ्लैगशिप LC300, LC250 (प्राडो) और क्लासिक 70 सीरीज के साथ खड़ी थी। लैंड क्रूजर FJ नाम के लिए ट्रेडमार्क बाद में कंपनी द्वारा दायर किया गया था, जिससे FJ मॉनीकर के संभावित समावेश के बारे में अफवाहें उड़ीं।
ये भी पढ़ें... इस दमदार SUV का नया एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च, लिमिटेड ग्राहक ही खरीद पाएंगे
अपॉर्डेबल बनाने कर रही काम
अपकमिंग मिड-साइज SUV लैडर-फ्रेम चेसिस पर बेस्ड होगी और सबसे अधिक संभावना IMV 0 प्लेटफॉर्म होगी, जो कुछ ग्लोबल मार्केट में बेची जाने वाली टोयोटा हिलक्स चैंप का भी आधार है। लागत बचाने के लिए लैंड क्रूजर 250 और 300 सीरीज द्वारा उपयोग किए जाने वाले TNGA-F प्लेटफॉर्म को FJ मॉडल के लिए छोड़ दिया जाएगा। अभी इस SUV के डिजाइन को गुप्त रखा गया है। सिंगल टीजर इमेज पर आधारित रेंडर एक सीधा और बॉक्सी स्टांस, मॉडर्न लाइटिंग सेटअप, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, चंकी टायर और टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील को हाइलाइट करते हैं।
ये भी पढ़ें... बड़े बैटरी पैक, नए सेफ्टी फीचर्स के साथ 6 मई को होगी लॉन्च कार, 460Km होगी रेंज
ऑल व्हील ड्राइव के साथ आएगी
डायमेंशन की बात करें तो, टोयोटा लैंड क्रूजर FJ 2,750mm के व्हीलबेस के साथ लगभग 4.5 मीटर लंबा होगा। यह इसे विदेशों में बेची जाने वाली कोरोला क्रॉस के फुटप्रिंट के अनुरूप बनाता है। बाजार में इस SUV को फॉर्च्यूनर से नीचे रखा जाएगा। हुड के नीचे लैंड क्रूजर FJ में 2.7 लीटर 2TR-FE चार-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है, जो 161 bhp का पावर और 246 Nm का पीक टॉर्क देगा। इस इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो 4-व्हील-ड्राइव सिस्टम के जरिए सभी चार पहियों तक पावर पहुंचाता है। इसके अलावा, टोयोटा चुनिंदा बाजारों में हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्प भी दे सकती है।
(मंजू कुमारी)