Limited Edition: टोयोटा ने 3 कारों का स्पेशल एक्सेसरीज पैक लॉन्च किया, 1 लाख का डिस्काउंट भी दे रही

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने अपनी पॉपुलर मॉडल ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर टैसर और अर्बन क्रूजर हाइडर के स्पेशल लिमिटेड एडिशन लॉन्च किए हैं।

By :  Desk
Updated On 2024-11-13 18:57:00 IST
Toyota Special Limited Edition

Toyota Introduces Special Limited Edition: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने अपनी पॉपुलर मॉडल ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर टैसर और अर्बन क्रूजर हाइडर के स्पेशल लिमिटेड एडिशन लॉन्च किए हैं। कंपनी स्पेशल लिमिटेड-एडिशन टोयोटा जेनुइन एक्सेसरीज (TGA) पैकेज की पेशकश कीहै। बता दें कि कंपनी के हाल ही में पेश किए गए फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन को ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। कंपनी ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर टैसर और अर्बन क्रूजर हाइडर (CNG मॉडल को छोड़कर) पर 1 लाख रुपए से ज्यादा का ईयर एंड डिस्काउंट भी मिल रहा है।

1. टोयोटा ग्लैंजा स्पेशल एडिशन
टोयोटा ग्लैंजा स्पेशल लिमिटेड एडिशन की 9 TGA एक्सेसरीज की कीमत 17,381 रुपए है। इस एक्सेसरीज में 3D फ्लोरमैट, प्रीमियम डोर विजर्स, लोअर ग्रिल गार्निश, ORVM गार्निश क्रोम, रियर लैंप गार्निश क्रोम, फ्रंट बंपर गार्निश, फेंडर गार्निश क्रोम, बंपर कॉर्नर प्रोटेक्टर और रियर बंपर गार्निश क्रोम मिलती है।

2. टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर स्पेशल एडिशन
टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर स्पेशल लिमिटेड एडिशन 9 TGA एक्सेसरीज की कीमत 17,931 रुपए है। इस एक्सेसरीज को E, S, और S+ (पेट्रोल ग्रेड) ट्रिम में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें ऑल-वेदर 3D मैट, 3D बूट मैट, हेडलैंप गार्निश, फ्रंट ग्रिल गार्निश, बॉडी कवर, इल्यूमिनेटेड डोर सिल गार्ड, रियर बंपर कॉर्नर गार्निश (ब्लैक ग्लॉस और रेड), रूफ एंड स्पॉइलर एक्सटेंडर (ब्लैक ग्लॉस और रेड) और फ्रंट बंपर गार्निश (ब्लैक ग्लॉस और रेड) शामिल है।

3. टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइडर स्पेशल एडिशन
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइडर स्पेशल लिमिटेड एडिशन 13 TGA एक्सेसरीज की कीमत 50,817 रुपए है। इस एक्सेसरीज को S,G और V ट्रिम में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें मडफ्लैप, डोर वाइजर प्रीमिय, ऑल-वेदर 3डी फ्लोरमैट, फ्रंट बंपर गार्निश, रियर बंपर गार्निश, हेड लैंप गार्निश, हुड एम्बलम, बॉडी क्लैडिंग, फेंडर गार्निश, रीड डोर लिड गार्निश, लेग रूम लैंप, डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर और डोर क्रोम हैंडल शामिल हैं।

(मंजू कुमारी)

Similar News