Toyota Innova Hycross: इस दमदार SUV का नया एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च, लिमिटेड ग्राहक ही खरीद पाएंगे
टोयोटा ने अपनी पॉपुलर SUV इनोवा हाइक्रॉस का नया एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च किया है। इस एडिशन को डुअल-टोन एक्सटीरियर ट्रीटमेंट दिया गया है।
Toyota Innova Hycross Exclusive Edition launched: टोयोटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर SUV इनोवा हाइक्रॉस का नया एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च किया है। इस एडिशन को डुअल-टोन एक्सटीरियर ट्रीटमेंट दिया गया है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 32.58 लाख रुपए तय की है। यह ZX (O) ट्रिम से 1.24 लाख रुपए महंगा। इसमें डुअल-टोन इंटीरियर फिनिश, कुछ नए फिचर्स जोड़े गए हैं। इसे मई से जुलाई 2025 तक लिमिटेड नंबर्स के साथ सेल किया जाएगा। यानी 3 महीने ही इस कार को खरीद पाएंगे।
डुअल-टोन एक्सटीरियर फिनिश मिलेगी
इनोवा हाइक्रॉस एक्सक्लूसिव एडिशन में ब्लैक रूफ के साथ नया डुअल-टोन एक्सटीरियर फिनिश और दो शेड्स सुपर व्हाइट या पर्ल व्हाइट का ऑप्शन दिया गया है। ग्रिल, एलॉय व्हील्स, फ्रंट और रियर बंपर गार्निश, व्हील आर्क क्लैडिंग और विंग मिरर के लिए नया ग्लॉस ब्लैक फिनिश भी दिया गया है। टोयोटा ने 'इनोवा' लेटरिंग के साथ बोनट एम्बलम और पीछे की तरफ एक एक्सक्लूसिव एडिशन बैज भी जोड़ा है।
ये भी पढ़ें... सामने आ गया इस 7-सीटर कार का टीजर, कंपनी 8 मई को उठाएगी इस पर से पर्दा
ADAS से जुड़े कई सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे
इनोवा हाइक्रॉस के इंटीरियर की बात करें तो डैशबोर्ड, डोर पैड और सीट अपहोल्स्ट्री के लिए डुअल-टोन फिनिश है। इक्युपमेंट की बात करें तो इसमें टोयोटा ने एक एयर प्यूरीफायर, एक वायरलेस चार्जर और एक फुटवेल लैंप को जोड़ा है। पावर्ड ओटोमन के साथ सेकेंड रो की कैप्टन सीटें, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और ADAS सूट जैसे फीचर्स ZX (O) से भी बरकरार रखी गई हैं।
ये भी पढ़ें... अप्रैल में एक बार फिर इस कंपनी की कारों पर टूट पड़े ग्राहक, 33% की शानदार ग्रोथ मिलीली
2.0-लीटर हाइब्रिड इंजन से लैस कार
इनोवा हाइक्रॉस एक्सक्लूसिव एडिशन टॉप-स्पेक ZX(O) ट्रिम पर आधारित है जो केवल स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आता है। इसमें हुड के नीचे आपको एक 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन मिलता है जो कुल 186hp का पावर और 206Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये एक e-CVT से जुड़ा हुआ है। टोयोटा हाइब्रिड के लिए 23.24kpl की फ्यूल इफीसियंसी का दावा करती है।
(मंजू कुमारी)