Punch Discounts: टाटा की इस SUV को सस्ते में खरीदने का बढ़िया मौका, इस महीने इतने हजार बच जाएंगे
टाटा मोटर्स इस महीने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार पंच SUV पर इस महीने शानदार डिस्काउंट दे रही है। ये देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है।
Tata Punch Discounts August 2024: टाटा मोटर्स इस महीने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार पंच SUV पर इस महीने शानदार डिस्काउंट दे रही है। इस कार को खरीदने पर ग्राहकों को 25,000 रुपए तक का फायदा मिलेगा। कंपनी पंच के पेट्रोल और CNG दोनों मॉडल पर डिस्काउंट दे रही है। पंच SUV सेगमेंट में सबसे तेज 4 लाख यूनिट बेचने का रिकॉर्ड बना चुकी है। इस साल के पहले 6 महीने में 1 लाख यूनिट का आंकड़ा पार करने वाली ये देश की एकमात्र कार भी है।
टाटा पंच पर डिस्काउंट की डिटेल
टाटा पंच पर इस महीने 7 हजार रुपए का ज्यादा फायदा मिल रहा है। दरअसल, 18 से 31 जुलाई तक पंच पर कुल 18,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा था। जिसे कंपनी ने इस महीने बढ़ाकर 25,000 रुपए कर दिया है। कंपनी इस महीने कॉर्पोरेट और रेफरल पर ज्यादा फायदा दे रही है। इसी तरह पंच CNG खरीदने पर 20,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। ये जुलाई में 18,000 रुपए का था।
टाटा पंच का इंजन और फीचर्स
पंच में 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है। टाटा पंच मैनुअल टांसमिशन में 18.97 kmpl और ऑटोमैटिक में 18.82 kmpl माइलेज देने में कैपेबिल है। इसमें 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, क्रूज कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स जैसे फीचर्स दिए हैं।
टाटा पंच की सेफ्टी रेटिंग
सेफ्टी के लिए पंच को ग्लोबल NCAP से 5 स्टार रेटिंग हासिल है। टाटा नेक्सन और टाटा अल्ट्रोज के बाद अब टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। ग्लोबल NCAP में टाटा पंच को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार रेटिंग (16,453) और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार रेटिंग (40,891) हासिल हुई है। बता दें कि पंच की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपए है।
(मंजू कुमारी)