Nexon EV: नए कलेवर में आई Tata Nexon EV, सिंगल चार्ज में 489 km भरेगी फर्राटा; जानें प्राइस

Nexon EV: टाटा मोटर्स के मुताबिक, नई Nexon EV के 45 kWh बैटरी पैक को एक बार पूरी तरह चार्ज करने पर यह 489 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है।

By :  Desk
Updated On 2024-09-25 19:47:00 IST
Tata nexon ev launches

Nexon EV: टाटा मोटर्स ने Nexon के CNG वेरिएंट के साथ इसका इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी अपडेट किया है। नई Tata Nexon EV अब 45 kWh के बड़े बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है, जिसकी कीमत 13.99 लाख से 16.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है।
 इसके साथ ही Nexon EV को नए Red Dark Edition में भी पेश किया गया है, जिसकी कीमत स्टैंडर्ड वेरिएंट से 20,000 रुपए ज्यादा यानी 17.19 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। 

45 kWh बैटरी पैक वाले Nexon EV को चार वेरिएंट्स – Creative, Fearless, Empowered और Empowered+ में लॉन्च किया गया है।

Tata Nexon EV बैटरी और रेंज
टाटा मोटर्स के मुताबिक, नई Nexon EV के 45 kWh बैटरी पैक को एक बार पूरी तरह चार्ज करने पर यह 489 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है। इस एसयूवी में V2L (Vehicle to Load) और V2V (Vehicle to Vehicle) चार्जिंग तकनीक भी शामिल है। 60 kW फास्ट चार्जर की मदद से इस बैटरी को 40 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसकी रेंज और चार्जिंग क्षमता इसे एक मजबूत विकल्प बनाती है।

नई Tata Nexon EV का डिजाइन

  • 45 kWh बैटरी पैक के साथ टाटा ने Nexon EV को नए Red Dark Edition में भी पेश किया है, जो काफी स्पोर्टी लुक के साथ आता है। इसके एक्सटीरियर में ऑल ब्लैक थीम है, जिसमें फ्रंट और रियर में रेड इन्सर्ट्स दिए गए हैं, जो इसे आकर्षक बनाते हैं। इंटीरियर में भी रेड कंट्रास्टिंग एलिमेंट्स के साथ ब्लैक थीम दी गई है, जिससे इसका लुक और भी प्रीमियम लगता है।
  • इसमें पियानो ब्लैक डार्क क्रोम के साथ 2D टाटा लोगो, पियानो ब्लैक लोअर ग्रिल, स्पेशल डार्क मस्कट और चारकोल ग्रे रूफ रेल्स जैसे एलीमेंट्स भी दिए गए हैं। नए पावरट्रेन और डिज़ाइन के साथ आई यह Tata Nexon EV त्योहारी सीजन में ग्राहकों के बीच आकर्षण का केंद्र बनने के लिए तैयार है।

जानें Tata Nexon EV के फीचर्स
इस कार में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं, जैसे वॉयस कंट्रोल के साथ पैनोरमिक सनरूफ, डुअल डिजिटल स्क्रीन, 360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार तकनीक, रियर एसी वेंट के साथ क्लाइमेट कंट्रोल और फुल एलईडी लाइट्स, जो इसे और भी आकर्षक बनाते हैं।

(मंजू कुमारी)  


 

Similar News