Tata Discount: 15 दिन के लिए नेक्सन पर आया 1 लाख का डिस्काउंट ऑफर, 30 जून तक मिलेगा फायदा

टाटा नेक्सन SUV पर 7th एनिवर्सरी सेलिब्रेशन डिस्काउंट दे रही है। ये ऑफर 15 से 30 जून तक चलेगा। इस ऑफर में ग्राहकों को 1 लाख रुपए तक का फायदा मिलेगा।

By :  Desk
Updated On 2024-06-15 14:30:00 IST
Tata Nexon Celebration Discount

Tata Nexon Discount: टाटा मोटर्स नेक्सन SUV पर 7th एनिवर्सरी सेलिब्रेशन डिस्काउंट दे रही है। ये ऑफर 15 जून से शुरू हुआ है। जो 30 जून तक चलेगा। इस ऑफर के चलते ग्राहकों को नेक्सन पर 1 लाख रुपए तक का फायदा मिलेगा। कंपनी लॉन्चिंग के बाद से अब तक भारतीय बाजार में नेक्सन की 7 लाख यूनिट से ज्यादा यूनिट बेच चुकी है। इस वजह से कंपनी इसकी सेल्स को बढ़ाने के लिए ये डिस्काउंट ऑफर लाई है। बता दें कि नेक्सन पिछले कुछ महीनों से टॉप-10 कारों की लिस्ट से बाहर हो चुकी है। चलिए आपको इसके डिस्काउंट की लिस्ट दिखाते हैं।

Tata Nexon Celebration Discount

टाटा के नेक्सन एनिवर्सरी सेलिब्रेशन डिस्काउंट की बात करें तो कंपनी स्मार्ट पेट्रोल पर 16,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। स्मार्ट + पेट्रोल और प्योर डीजल पर 20,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। प्योर पेट्रोल और प्योर S डीजल पर 30,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। स्मार्ट + S पेट्रोल और प्योर S पेट्रोल पर 40,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। क्रिएटिव पेट्रोल/डीजल, फेयरलैस पेट्रोल/डीजल, फेयरलैस S पेट्रोल/डीजल, फेयरलैस + पेट्रोल/डीजल और फेयरलैस + S पेट्रोल/डीजल पर 60,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। क्रिएटिव + पेट्रोल/डीजल पर 80,000 रुपए और क्रिएटिव + S पेट्रोल/डीजल पर 1 लाख का डिस्काउंट मिलेगा। स्मार्ट (O) पेट्रोल, स्मार्ट + डीजल और स्मार्ट + S डीजल पर कोई डिस्काउंट नहीं मिलेगा।

नेक्सन फेसलिफ्ट का इंजन
नेक्सन फेसलिफ्ट 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 120hp का पावर और 170Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा, 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो 115hp का पावर 260Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन मौजूदा 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड AMT के साथ मिलेंगे। पेट्रोल इंजन भी 5-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (पैडल शिफ्टर्स के साथ) के ऑप्शन के साथ मिलेगा।

नेक्सन फेसलिफ्ट का इंटीरियर
टॉप-स्पेक नेक्सन फेसलिफ्ट में 10.25-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन और एक समान आकार का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जिसका यूज नेविगेशन के लिए भी किया जा सकता है। अन्य फीचर्स में 360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एक वायरलेस चार्जर, वेंटीलेटेड सीट्स, एयर प्यूरीफायर, एक वॉयस-असिस्टेड सनरूफ और बहुत कुछ शामिल हैं। सेफ्टी के लिए इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग, ESC, सभी पैसेंजर के लिए तीन-पॉइंट सीट बेल्ट, ISOFIX के साथ-साथ इमरजेंसी और ब्रेकडाउन कॉल असिस्ट शामिल हैं।

(मंजू कुमारी)
 

Similar News