Harrier Price Slashed: टाटा की इस SUV को खरीदना अब सस्ता हुआ, कंपनी ने बेस वैरिएंट में घटा दिए हजारों रुपए

टाटा मोटर्स ने हैरियर SUV की कीमतों में कटौती की है। इसे खरीदना 50,000 रुपए सस्ता हो गया है। खास बात ये है कि कंपनी ने इनके बेस वैरिएंट की कीमतें कम की हैं।

By :  Desk
Updated On 2024-07-10 17:30:00 IST
Tata Harrier Price Slashed

Tata Harrier Price Slashed: टाटा मोटर्स ने अपनी फ्लैगशिप SUV हैरियर की कीमतों में कटौती की है। इसे खरीदना 50,000 रुपए सस्ता हो गया है। खास बात ये है कि कंपनी ने इनके बेस वैरिएंट की कीमतें कम की हैं। इस कटौती के बाद इन SUVs को खरीदना आसान हो गया है। टाटा हैरियर D1 सेगमेंट की SUV है। भारत में इसका मुकाबला, महिंद्रा XUV700, हुंडई अल्काजार और MG हेक्टर जैसे मॉडल से होता है। बता दें कि टाटा मोटर्स इन दिनों 'King of SUVs' फेस्टिवल सेलिब्रेट कर रही है। कंपनी ने 1991 में सिएरा SUV लॉन्च की थी। जिसके बाद से वो भारत में अब तक अपने अलग-अलग मॉडल की 20 लाख SUVs बेचकर माइलस्टोन सेट कर चुकी है।

इस SUV में 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 170PS की पावर और 250Nm का टॉर्क पैदा जनरेट करता है। यह 2 ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक से जोड़ा गया है। हैरियर का डीजल मैनुअल 16.80kmpl के माइलेज का दावा करता है। जबकि हैरियर का डीजल ऑटोमैटिक 14.60kmpl माइलेज का दावा करता है। बता दें कि टाटा हैरियर की पुरानी एक्स-शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपए थी, जो अब अब 15.49 लाख रुपए हो चुकी है।

Tata Harrier Price Slashed
Tata Harrier Price Slashed

हैरियर डीजल मैनु्अल वैरिएंट की कीमतों की बात करें तो स्मार्ट की एक्स-शोरूम कीमत 14.99 लाख, स्मार्ट (O) की कीमत 15.99 लाख, प्योर की कीमत 16.99 लाख,प्योर (O) की कीमत 17.49 लाख,प्योर प्लस की कीमत 18.69 लाख, प्योर प्लस एस की कीमत 19.69 लाख, एडवेंचर की कीमत 20.19 लाख, एडवेंचर प्लस की कीमत 21.69 लाख, एडवेंचर प्लस ए की कीमत 22.69 लाख, फेयरलेस की कीमत 22.99 लाख और फेयरलेस प्लस की कीमत 24.49 लाख रुपए है।

हैरियर डीजल ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमतों की तो इसके प्योर प्लस की एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपए, प्योर प्लस एस की कीमत 21.09 लाख रुपए, एडवेंचर प्लस की कीमत 23.09 लाख रुपए, एडवेंचर प्लस ए की कीमत 24.09 लाख रुपए, फेयरलेस की कीमत 24.39 लाख रुपए और फेयरलेस प्लस की कीमत 25.89 लाख रुपए है।

(मंजू कुमारी)

Similar News