Suzuki Swift: इस पॉपुलर कार का स्पेश एडिशन आया, इसमें गजब का एक्सटीरियर और इंटीरियर मिलेगा

जापान में सुजुकी स्विफ्ट काफी पॉपुलर हैचबैक है। कंपनी स्विफ्ट के कई वैरिएंट लॉन्च कर चुकी है। इतना ही नहीं, मारुति सुजुकी स्विफ्ट भारतीय बाजार में भी नंबर-1 बन चुकी है।

By :  Desk
Updated On 2024-12-04 19:14:00 IST
Suzuki Swift Special Edition

Suzuki Swift Special Edition: जापान में सुजुकी स्विफ्ट काफी पॉपुलर हैचबैक है। कंपनी स्विफ्ट के कई अलग-अलग वैरिएंट लॉन्च कर चुकी है। इतना ही नहीं, मारुति सुजुकी स्विफ्ट भारतीय बाजार में भी नंबर-1 बन चुकी है। दुनिया के कई देशों में इसका नया मॉडल लॉन्च किया जा चुका है। हालांकि, थाईलैंड में अभी भी इसका 3rd जेन मॉडल मिलता है। अब, सुजुकी मोटर ने थाईलैंड में स्विफ्ट का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत THB 567,000 (करीब 14 लाख रुपए) है।

सुजुकी स्विफ्ट के स्पेशल एडिशन को मोटर एक्सपो 2024 में इम्पैक्ट चैलेंजर मुआंग थोंग थानी में पेश किया गया है। ये इवेंट 29 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक चलेगा। सुजुकी स्विफ्ट स्पेशल एडिशन का मुख्य आकर्षण इसका अट्रेक्टिव ग्रेडिएंट कलरवे है, जो देखने में ऐसा लगता है जैसे यह एक रैप हो सकता है।

मल्टी कलर एक्सटीरियर से लैस
इस ग्रेडिएंट में आगे की तरफ पिंक-इश पर्पल शेड और पीछे की तरफ ब्लू शेड है। यह देखने में अच्छा और आकर्षक लगता है, लेकिन हर किसी को पसंद आए ये जरूर नहीं। साइड की बात करें तो इसमें व्हाइट, रेड और ब्लैक स्ट्रिप्स देख सकते हैं, जो इसे स्पोर्टी और कैरेक्टर जोड़ते हैं। स्पोर्टीनेस को बढ़ाते के लिए इसमें ग्लॉस ब्लैक फिनिश के साथ एलॉय व्हील दिए हैं।

ये भी पढ़ें... देश के अंदर मची इन टू-व्हीलर्स को खरीदने की लूट, पहली बार 10 लाख यूनिट बिकीं

3rd जनरेशन स्विफ्ट के कई एलिमेंट
कार में मिलने वाले एलॉय व्हील्स ऐसे दिखते हैं जैसे कि इन्हें आफ्टरमार्केट से खरीदा गया है। इनका डिजाइन काफी अट्रेक्टिव है। ये चारों डिस्क ब्रेक को बहुत अच्छे से दिखाते हैं। इन बदलावों के अलावा, सुजुकी स्विफ्ट स्पेशल एडिशन तीसरी पीढ़ी की स्विफ्ट से काफी मिलता-जुलता है जिसे भारत में भी बेचा गया था। इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED टेल लाइट्स भी उसी डिजाइन की दी हैं।

ये भी पढ़ें... भारतीय ग्राहकों पर चल गया इस कंपनी का मैजिक, देखते ही देखते 5 लाख यूनिट बेच डालीं

1.2-लीटर K12M इंजन दिया
स्विफ्ट
के इस स्पेशल एडिशन में 1.2-लीटर K12M 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 83 PS का पीक पावर और 108 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। जिसे CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। सुजुकी ने इस कार को वर्री फ्री प्रोग्राम के साथ पेश किया है। इसमें कंपनी 7 साल के लिए फ्री मेंटेनेंस सर्विस, 7 साल के लिए फ्री सुजुकी वारंटी और 7 साल के लिए फ्री रोड साइड असिस्टेंट सर्विस दे रही है। ग्राहकों को बिजनेस के आधार पर दूसरे बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं।

(मंजू कुमारी)

Similar News