Skoda-Volkswagen Recalls: कुशाक, स्लाविया, ताइगुन, वर्टूस को वापस बुलाया; कंट्रोल में खराबी का खतरा!

स्कोडा और फॉक्सवैगन ने एक साथ अपनी कई कारों के लिए रिकॉल जारी किया है। कंपनी ने अभी कार ओनर्स को ऑफिशियली नोटिफिकेशन नहीं भेजा है।

By :  Desk
Updated On 2024-11-15 17:29:00 IST
Skoda and Volkswagen Recalls

Skoda and Volkswagen Recalls: स्कोडा और फॉक्सवैगन (Skoda & Volkswagen) ने एक साथ अपनी कई कारों के लिए रिकॉल जारी किया है। SIAM की वॉलेंट्री रिकॉल वेबसाइट पर लिस्टिंग के मुताबिक, स्कोडा एंड फॉक्सवैगन इंडिया ने 2.0 कारों की सिलेक्टेड यूनिट कुशाक, स्लाविया, ताइगुन और वर्टूस के लिए रिकॉल जारी किया है। इन कारों को कम्पोनेंट सप्लायर्स की तरफ से प्रोडक्शन प्रक्रिया में अनियमितता के कारण वापस बुलाया गया है। हालांकि, कंपनी ने अभी कार ओनर्स को ऑफिशियली नोटिफिकेशन नहीं भेजा है।

SIAM की वॉलेंट्री रिकॉल वेबसाइट पर लिस्टिंग के अनुसार, कंपनी की इस बात का डर है कि वेल्डिंग प्रोसेस के दौरान 'ट्रैक कंट्रोल आर्म' पर वेल्ड सीम छूट गई होगी। यदि इस कम्पोनेंट में कोई खराबी आती है, तो इससे बिना किसी पूर्व चेतावनी के व्हीकल का कंट्रोल और स्थिरता अचानक खत्म हो सकती है। इससे एक्सीडेंट होने का खतरा बढ़ सकता है। 

52 कारों में खराबी की पहचान
जिन कारों में इस खराबी की पहचान की गई है उसमें कुल 52 कार प्रभावित बताए जा रहे हैं। रिकॉल ऑफिशियली तौर पर 28 अक्टूबर, 2024 को रजिस्ट्रेशन किया गया था। प्रभावित मॉडल 29 नवंबर, 2023 और 20 जनवरी, 2024 के बीच तैयार किए गए थे।  इसमें ताइगुन और वर्टूस की 38 यूनिट और कुशाक और स्लाविया की 14 यूनिट शामिल हैं। 

फ्री में सही होगी खराबी
स्कोडा-फॉक्सवैगन ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। दोनों कार कंपनियां स्वैच्छिक निरीक्षण और अपडेट के लिए प्रभावित व्हीकल के मालिकों से संपर्क करेंगे। जैसा हर कंपनी अपने रिकॉल इसे पूरी तरह फ्री में ठीक करके देती हैं, इस मामले में भी ऐसा ही है। इन ग्राहकों को कंपनी की तरफ से नोटिफिकेशन मिलेगा वो सर्विस सेंटर पर जाकर इस फ्री में सही करवा पाएंगे।

(मंजू कुमारी)

Similar News