Simple OneS: सिंपल एनर्जी ने लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर 181KM की रेंज

Simple OneS Launch: सिंपल एनर्जी ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 'सिंपल वनएस' लॉन्च किया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 181KM की रेंज प्रदान करता है।

Updated On 2025-03-12 20:50:00 IST
Simple One S इलेक्ट्रिक स्कूटर 181KM की रेंज के साथ हुआ लॉन्च।

Simple OneS Launch: बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप सिंपल एनर्जी ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 'सिंपल वनएस' लॉन्च किया है। यह स्कूटर सिंपल वन और सिंपल वन 1.5 के बाद कंपनी का तीसरा प्रोडक्ट है। सिंपल वनएस को 181KM की IDC रेंज, 7-इंच टचस्क्रीन और 35 लीटर स्टोरेज स्पेस के साथ पेश किया गया है।

Simple OneS Launch: क्या है खासियत?
सिंपल वनएस में 3.7 kWh की फिक्स्ड बैटरी दी गई है, जिसे लेकर दावा है कि यह सिंगर चार्ज पर 181KM की IDC रेंज प्रदान करती है। इसमें 8.5 kW पीक पावर और 72 Nm टॉर्क वाला PMSM मोटर दिया गया है। यह स्कूटर सोनिक मोड में 0-40 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 2.55 सेकंड में पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 105 किमी/घंटा है।

फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में 7-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जो कस्टमाइजेबल इंटरफेस, 5G, WiFi, ब्लूटूथ, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट, ओवर-द-एयर अपडेट और राइड टेलीमेट्री सपोर्ट करता है। इसके अलावा, सिंपल वनएस में 35 लीटर का स्टोरेज स्पेस दिया गया है, जो पिछले मॉडल्स से ज्यादा है।

कीमत और उपलब्धता
सिंपल वनएस को ब्रेजन ब्लैक, एज्योर ब्लू, ग्रेस व्हाइट और नम्मा रेड कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,39,999 रुपए रखी गई है। प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है और यह स्कूटर बेंगलुरु, गोवा, पुणे, विजयवाड़ा, हैदराबाद, विजाग, कोच्चि और मंगलौर में स्थित सिंपल एनर्जी के 15 शोरूम्स में उपलब्ध होगा।

कंपनी आने वाले महीनों में 23 राज्यों में 150 नए स्टोर्स और 200 सर्विस सेंटर्स खोलने की योजना बना रही है।

Similar News