Porsche Car Delisted: भारत में इन 2 लग्जरी कारों का सफर हुआ खत्म, कंपनी ने वेबसाइट से हटाया; बुकिंग भी बंद

लग्जरी कार मैन्युफैक्चरर पोर्शे ने अपनी इंडियन वेबसाइट से 718 लाइनअप को हटा दिया है। कंपनी ने इस लाइनअप की नई बुकिंग लेना बंद कर दिया है।

By :  Desk
Updated On 2024-08-15 13:00:00 IST
Porsche 718 Boxster and Cayman

Porsche Boxster and Cayman Delisted India: लग्जरी कार मैन्युफैक्चरर पोर्शे ने अपनी इंडियन वेबसाइट से 718 लाइनअप को हटा दिया है। कंपनी ने इस लाइनअप में शामिल बॉक्सस्टर और केमैन के लिए नई बुकिंग को लेना बंद कर दिया है, जिससे भारत में ICE मॉडल 718 केमैन और बॉक्सस्टर का सफर भी खत्म हो गया। इस साल की पहली छमाही में पोर्श इंडिया ने 718 मॉडल की कुल 489 यूनिट बेची हैं। इसी महीने BMW ने अपनी 6 सीरीज GT को भारत में हमेशा के लिए बंद किया था। 

इस साल के 6 महीने में सेल्स बेहतर रही
पोर्शे 718 केमैन GTS को 1.46 करोड़ रुपए और बॉक्सस्टर GTS को 1.49 करोड़ रुपए  में लॉन्च किया गया था। 5 महीने बाद जर्मन कंपनी ने 2.54 करोड़ रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर 718 केमैन GT4 RS को भी लॉन्च किया था। इस साल की पहली छमाही में पोर्श इंडिया की बिक्री में मैकन और केयेन का लगभग 63 प्रतिशत हिस्सा रहा।

बुकिंग वाले ग्राहकों को मिलेगी डिलीवरी
इन मॉडल को नेक्स्ट जनरेशन इलेक्ट्रिक मॉडल से रिप्लेस किया जाएगा। जर्मन ब्रांड ने पुष्टि की है कि वह उन ग्राहकों को कारें डिलीवर करेगा जिन्होंने पहले ही इनकी बुकिंग कर चुके हैं। बता दें कि पोर्शे ने 2016 में 718 बॉक्सस्टर को फ्लैट-4 इंजन के साथ लॉन्च किया थी। इसे बाद में फ्लैट-6 यूनिट में बदल दिया था। कुछ साल बाद रेंज-टॉपिंग 718 बॉक्सस्टर स्पाइडर और 718 केमैन GT4 को 4.0-लीटर फ्लैट-6, नैचुरली एस्पिरेटेड से अपडेट किया गया।

इलेक्ट्रिक मॉडल लेंगे इनकी जगह
केमैन और बॉक्सस्टर इलेक्ट्रिक को 2025 में पहली बार लॉन्च किया जाएगा। ईवी को पोर्श के जफेनहॉसन प्लांट में मौजूदा ICE मॉडल के समान प्रोडक्शन लाइन पर बनाया जाएगा। 718 EV को एक स्पेशल इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा, जिस पर भविष्य में ऑडी और लेम्बोर्गिनी की गाड़ियां बनेंगी। पोर्शे इंडिया ने पुष्टि की है कि इन इलेक्ट्रिक कारों की बुकिंग भारत में 2025 में शुरू करेगी।

(मंजू कुमारी)
 

Similar News