Piaggio’s 140th Anniversary: पियाजियो ने बाजार में उतारा स्कूटर का स्पेशल एडिशन; जल्दी बुकिंग करें, ऑफर सीमित

Piaggio’s 140th Anniversary: पियाजियो ग्रुप ने 140वीं वर्षगांठ के खास मौके पर स्कूटर का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। इसकी सिर्फ़ 140 यूनिट ही उपलब्ध होंगी।

By :  Desk
Updated On 2024-04-18 22:36:00 IST
Vespa 140th Piaggio Special Edition

(मंजू कुमारी)
Piaggio’s 140th Anniversary:
पियाजियो ग्रुप ने अपनी 140वीं वर्षगांठ के अवसर पर स्कूटर का स्पेशल एडिशन पेश किया है। जिसका नाम है Vespa 140th of Piaggio स्पेशल एडिशन। यह स्कूटर में 300 सीसी वेस्पा GTV पर बेस्ड है, जो वेस्पा ब्रांड का एक प्रमुख और सबसे पसंदीदा मॉडल है। वेस्पा स्पेशल एडिशन अनूठा स्कूटर है, जो सीमित मात्रा में उपलब्ध है। कंपनी 18 से 21 अप्रैल 2024 के बीच इसकी सिर्फ 140 यूनिट ही बेचेगी। 

Vespa 140th Edition में बहुत कुछ खास?
वेस्पा 140वें ऑफ पियाजियो स्पेशल एडिशन रेट्रो और मॉडर्न डिज़ाइन वाला एक यूनिक मॉडल है। इसमें पियाजियो ग्रुप के पारंपरिक कलर कॉम्बिनेशन को शामिल किया गया है, जो इसे आकर्षक लुक देते हैं। इसमें कई खास फीचर जैसे- LED हेडलैम्प, एकल रेसिंग सीट और शानदार प्लेक शामिल किए गए हैं। यह स्कूटर न केवल दिखने में शानदार है, बल्कि इसकी प्रदर्शन क्षमता भी जबरदस्त है।

परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन क्या हैं?
Vespa 140th Edition में कंपनी ने गैसोलीन इंजन 278cc, सिंगल सिलेंडर, तरल कूल्ड इस्तेमाल किया है, जो 23.8 hp और 26 Nm की पावर जनरेट करता है। इसका CVT गियरबॉक्स टॉर्क सर्वर के साथ लिंक है। यह 30.3 km/L का माइलेज देगा। स्कूटर के फ्रंट में सिंगल-आर्म सस्पेंशन और रियर में डबल हाइड्रोलिक शॉक अब्सोर्बर हैं। इसमें 12-इंच व्हील लगे हैं, जिन्हें 120/70 फ्रंट और 130/70 रियर ट्यूबलेस टायर्स के साथ शॉड किया गया। इसमें 220 मिमी डिस्क ब्रेक्स और ड्यूल-चैनल ABS भी मिलेगा। साथ ही टेक किट डिजिटल डिस्प्ले है जो वेस्पा MIA ब्लूटूथ फंक्शन्स से लैस है।

Vespa 140th पियाजियो कैसे खरीदें?
यूनिक स्कूटर को खरीदने का मौका सिर्फ 18 से 21 अप्रैल, 2024 तक ही है। इसे वेस्पा की वेबसाइट या इटली के पॉटेडेरा में हो रहे वेस्पा वर्ल्ड डेज़ 2024 के दौरान ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। यह स्पेशल स्कूटर कुछ चुनिंदा इलाकों में ही उपलब्ध है, जिसमें यूरोप के अधिकांश और कुछ अफ्रीका और मध्य पूर्व के शहर शामिल हैं। कंपनी ने सिर्फ 140 स्कूटर ही बाजार में उतारे हैं, इसलिए जल्दी बुकिंग करें, नहीं तो मौका हाथ से निकल सकता है।

Similar News