BOSS Sale: ओला ग्राहकों के लिए लाई साल की सबसे बड़ी सेल, 50 हजार से कम में मिल रहा इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक अपने टू-व्हीलर पर अब तक की सबसे बड़ी BOSS सेल लेकर आ गई है। इस सेल को कंपनी ने 'बिगेस्ट ओला सीजन सेल' यानी BOSS का नाम दिया है।

By :  Desk
Updated On 2024-10-02 16:15:00 IST
Ola Electric BOSS Sale

Ola Electric BOSS Sale Start: ओला इलेक्ट्रिक अपने टू-व्हीलर पर अब तक की सबसे बड़ी BOSS सेल लेकर आ गई है। इस सेल को कंपनी ने 'बिगेस्ट ओला सीजन सेल' यानी BOSS का नाम दिया है। इस सेल में कंपनी के कम्युनिटी मेंबर्स को पहले एक्सेस मिलेगा। साथ ही, ओला S1 रेंज पर उन्हें एक्सक्लूसिव ऑफर्स भी दिए जाएंगे। वहीं, ये सेल 3 अक्टूबर यानी नवरात्रि से शुरू होगी। खास बात ये है कि ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिर्फ 49,999  रुपए में खरीद पाएंगे।

ओला इलेक्ट्रिक के आधिकारिक अकाउंट ने ऑफर को और हाइलाइट करते हुए कहा, "बॉस ने अभी कॉल किया है और आप इसे मिस नहीं करना चाहेंगे। सबसे बड़ी ओला सीजन सेल। ओला कम्युनिटी के लिए शुरू हो चुकी है। केवल आज के लिए वैलिड है। ओला S1 को मात्र 49,999 रुपए में खरदी सकते हैं।" बता दें कि सितंबर में ओला की सेल्स काफी डाउन हुई है।

ओला का BOSS ऑफर

>> कंपनी के अनुसार, इस सेल में S1 की पूरी रेंज पर 10,000 रुपए तक की छूट के साथ-साथ 21,000 रुपए तक के एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी दिए जाएंगे। इन बेनिफिट्स में 5,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस, 6,000 रुपए की 140+ मूवओएस सुविधाएं, 7,000 रुपए की 8 साल की बैटरी वारंटी और 3,000 रुपए मूल्य के हाइपरचार्जिंग क्रेडिट शामिल हैं।

>> ग्राहकों को एक रेफरल प्रोग्राम का भी फायदा मिलेगा, जिसमें प्रत्येक रेफरल के लिए 3,000 रुपए की छूट और S1 खरीदने वाले रेफरी के लिए 2,000 रुपए की छूट शामिल है। टॉप 100 रेफर करने वाले मेंबर्स को 11,11,111 रुपए तक के पुरस्कार जीतने का मौका मिलता है। एक्सेसरीज पर अतिरिक्त ऑफर भी सेल का हिस्सा हैं।

(मंजू कुमारी)

Similar News