Ola Electric: गरीबों का मसीहा बना ओला, लॉन्च कर दी सस्ती स्कूटी; कीमत बस इतनी

ओला इलेक्ट्रिक ने 'Gig और S1 Z' स्कूटर की नई रेंज को लॉन्च किया है। नए इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ 39,999 रुपए है।

By :  Desk
Updated On 2024-11-27 18:49:00 IST
Ola Electric

Ola Electric Announced Gig and S1 Z Range: ओला इलेक्ट्रिक ने 'Gig और S1 Z' स्कूटर की नई रेंज को लॉन्च किया है। नए इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ 39,999 रुपए है। इन्हें सिर्फ 499 रुपए में बुक किया जा सकता है। इन स्कूटर में Gig ओला Gig+, S1 Z और S1 Z + शामिल हैं। Gig की कीमत 39,999 रुपए, Gig+ की कीमत 49,999 रुपए, S1 Z 59,999 रुपए और S1 Z + की कीमत 64,999 रुपए है। इन सभी में रिमूवेबल बैटरी पैक दिया है। इनकी डिलीवरी अप्रैल 2025 से शुरू होगी।

Ola Electric

1. ओला Gig की कीमत और फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 39,999 रुपए है। इसे छोटी राइड के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें दमदार फ्रेम के साथ रिमूवेबल बैटरी और बेहतर सेफ्टी मिलती है। इस स्कूटर में 1.5 kWh कैपेसिटी वाला रिमूवेबल बैटरी पैक दिया है। कंपनी के दावे के मुताबिक ये फुल चार्ज होने पर 112Km की IDC-सर्टिफाइट रेंज देता है। इसमें 1-इंच के टायर दिए हैं।

ये भी पढ़ें... इस सेडान का अपडेटेड मॉडल अगले साल होगा लॉन्च, कई कमाल के फीचर्स से होगी लैस

2. ओला Gig+ की कीमत और फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 49,999 रुपए है। इसे लंबी राइड के लिए डिजाइन किया गया है। इस स्कूटर में 1.5 kWh कैपेसिटी वाला रिमूवेबल सिंगल/डबल बैटरी पैक दिया है। कंपनी के दावे के मुताबिक ये सिंगल बैटरी से इसकी रेंज 81Km और दोनों बैटरी से 157Km तक है। इसमें 1.5 kW के पीक आउटपुट वाली हब मोटर मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 45Km/h तक है।

3. ओला S1 Z की कीमत और फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 59,999 रुपए है। इस स्कूटर में 1.5 kWh कैपेसिटी वाला रिमूवेबल डुअल बैटरी पैक दिया है। कंपनी के दावे के मुताबिक ये सिंगल बैटरी से इसकी रेंज 75Km और दोनों बैटरी से 146Km तक है। इसमें 2.9 kW के पीक आउटपुट वाली हब मोटर मिलती है। ये 4.8 सेकेंड में 0-40Km/h की स्पीड पकड़ सकता है। इसमें LCD डिस्प्ले और एक फिजिकल चाबी दी है।

ये भी पढ़ें... अब इस कार का वजन 100Kg कम होगा, 30Km होगा माइलेज; कीमत भी हो जाएगी कम!

4. ओला S1 Z+ की कीमत और फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 64,999 रुपए है। इस स्कूटर में 1.5 kWh कैपेसिटी वाला रिमूवेबल डुअल बैटरी पैक दिया है। कंपनी के दावे के मुताबिक ये सिंगल बैटरी से इसकी रेंज 75Km और दोनों बैटरी से 146Km तक है। इसमें 2.9 kW के पीक आउटपुट वाली हब मोटर मिलती है। ये 4.8 सेकेंड में 0-40Km/h की स्पीड पकड़ सकता है। इसकी टॉप स्पीड 70Km/h है। इसमें भी LCD डिस्प्ले और एक फिजिकल चाबी दी है।

(मंजू कुमारी)

Similar News