New Swift launched: भारतीय बाजार में मारुति की नई कार की एंट्री, बेस मॉडल में भी 6 एयरबैग; बस इतनी सी रखी कीमत

देश की सबसे बड़ी फोर व्हीलर कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) ने फाइनली अपनी पॉपुलर हैचबैक न्यू स्विफ्ट को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपए रखी है।

By :  Desk
Updated On 2024-05-09 15:17:00 IST
New Maruti Swift launched at Rs 6.49 lakh

(मंजू कुमारी)
देश की सबसे बड़ी फोर व्हीलर कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) ने फाइनली अपनी पॉपुलर हैचबैक न्यू स्विफ्ट को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपए रखी है। इस हैचबैक को LXI, VXI, VXI AMT, VXI (O), VXI (O) AMT, ZXI, ZXI AMT, ZXI+ और ZXI+ AMT वैरिएंट में खरीद पाएंगे। कंपनी इसमें जो बड़े चेंजेस किए हैं उसमें नया Z सीरीज इंजन मिलेगा और सभी वैरिएंट में 6 एयरबैग हैं। कंपनी ने इसकी बुकिंग 11,000 रुपए में पहले ही शुरू कर दी थी।

न्यू स्विफ्ट का डिजाइन
न्यू स्विफ्ट के डिजाइन की बात करें तो इसके एक्सटीरियर में क्लैमशेल टाइप हुड, बड़ी ग्रिल, स्पोर्टियर बंपर, LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और LED फॉग लैंप हैं। इसके साथ, नए एलॉय व्हील डिजाइन और शीट मेटल प्रोफाइलिंग में नए कट इसे एक दमदार लुक देते हैं। कंपनी ने इसका इंटीरियर की काफी प्रीमियम बनाया है। इसके रियर में एसी वेंट्स मिलेंगे। कार में वायरलेस चार्जर और डुअल चार्जिंग पोर्ट दिए हैं। इसमें रियर व्यू कैमरा मिलेगा। इसमें 9 इंच की फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलती है। ये वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एंड्रॉयड ऑटो एंड एपल कारप्ले को सपोर्ट करती है। इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल भी दिया है। 

न्यू स्विफ्ट के सेफ्टी फीचर्स
कंपनी ने न्यू स्विफ्ट में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा है। कंपनी ने इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग दिए हैं। इसके अलावा, इसमें सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। सेफ्टी के लिए इसमें हिल होल्ड कंट्रोल, ESP, नया सस्पेंशन भी दिया है। इसमें क्रूज कंट्रोल, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), ब्रेक असिस्ट (BA) जैसे गजब सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

न्यू स्विफ्ट का इंजन
इस कार में अब एकदम नया Z सीरीज इंजन मिलेगा। ये नया 1.2-लीटर Z12E 3-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन 80bhp की पावर और 112nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें माइल्ड हाइब्रिड सेटअप देखने को मिलता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स ऑप्शन मिलता है। कंपनी का दावा है कि इसका मैनुअल FE वैरिएंट 24.80kmpl और ऑटोमैटिक FE वैरिएंट 25.75kmpl का माइलेज देता है।
 

Similar News