New Kia Clavis: कंपनी बना रही सोनेट से ज्यादा स्पेस वाली SUV, सामने आए फोटो ने अंदर से उठाया पर्दा

किआ मोटर्स न्यू क्लैविस SUV की भारत में टेस्टिंग कर रही है। दक्षिण कोरियाई कंपनी का भारत में 7वां मॉडल होगा। यह किआ सोनेट से मिलती-जुलती सब-4-मीटर SUV होगी।

By :  Desk
Updated On 2024-10-30 15:03:00 IST
New Kia Clavis

New Kia Clavis Compact SUV: किआ मोटर्स न्यू क्लैविस (Clavis) SUV की भारत में टेस्टिंग कर रही है। दक्षिण कोरियाई कंपनी का भारत में 7वां मॉडल होगा। यह किआ सोनेट से मिलती-जुलती सब-4-मीटर SUV होगी। कंपनी अपनी इस SUV में पीछे बैठने वाले पैसेंजर्स के लिए ज्यादा स्पेस देने का प्लान कर रही है। इसकी जो फोटो सामने आई है उससे देखकर ये पता चलता है कि इसमें सोनेट से ज्यादा स्पेस मिलेगा। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जिसमें बॉक्सी टॉल बॉय डिजाइन नजर आया है। इसका नाम साइरोस भी रखा जा सकता है।

किआ क्लैविस का डिजाइन और एक्सटीरियर

>> सामने आए फोटो को देखकर पता चलता है कि किआ क्लैविस का बॉक्सी लुक बहुत कुछ मारुति वैगनआर जैसा है। इसमें पीछे की सीट के लिए ज्यादा जगह दी गई है। इसके इंटीरियर में सोनेट और सेल्टोस दोनों से ज्यादा जगह मिलेगी। लेटेस्ट कार में क्लैमशेल बोनट दिया है, जो हेडलाइट्स के ऊपर से शुरू होता है। इसके हेडलैंप और DRL का आकार और डिजाइन किआ EV9 से प्रेरित हैं। गाड़ी के पिछले हिस्से में टेल लाइट का वर्टिकल डिजाइन और बंपर पर नंबर प्लेट लगाई गई है।

>> पहले भी इसके कुछ फोटो सामने आए हैं, इन्हें देखकर पता चलता है कि इसमें सामने की तरफ LED DRLs, क्लैमशेल बोनट डिजाइन, फ्रंट डोर-माउंटेड ORVMs, डुअल-टोन रूफ रेल्स और एलॉय व्हील और एक शार्क-फिन एंटीना जैसी डिटेल सामने आ गई। वहीं, इसमें पीछे की विंडशील्ड के दोनों तरफ एल-शेप्ड की LED लाइटिंग, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप और नीचे बम्पर पर टेललाइट मुख्य एलिमेंट हैं।

ADAS के साथ कई सेफ्टी फीचर्स
बात करें तो क्लैविस प्रीमियम फीचर्स के साथ आएगी। इसमें 10.25-इंच का सेल्टोस जैसा डिजिटल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और बड़ी इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन शामिल है। कार में वेंटीलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स, ड्राइव मोड, ट्रैक्शन मोड, क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, लेदरेट अपहोल्स्ट्री और बोस ऑडियो सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे। पिछले स्पाई शॉट्स के आधार पर क्लैविस B-SUV के इंटीरियर पैनोरमिक सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, डुअल-टोन अपहोल्स्ट्री, 360-डिग्री कैमरा और ADAS सूट से लैस होने की उम्मीद है।

क्लैविस के पावरट्रेन ऑप्शन
इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल सकता है। जो 82 bhp और 114 nm आउटपुट देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड AMT से जोड़ा जा सकता है। इसके अलावा कंपनी ICE और हाइब्रिड के साथ EV में ला सकती है। कंपनी ईवी से पहले इंजन वाले मॉडल की बिक्री शुरू होने की उम्मीद है। किआ क्लैविस EV को ICE मॉडल के समान प्लेटफॉर्म पर तैयार कर सकती है। क्लैविस की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपए से ज्यादा हो सकती है।

(मंजू कुमारी)

Similar News