Maruti Alto: देश में इस कार का एकतरफा दबदबा, 24 साल में 50 लाख यूनिट बिकीं; कीमत और माइलेज बनी वरदान

मारुति सुजुकी इंडिया की ऑल्टो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। साल 2000 के बाद से यानी 24 साल के दौरान इसकी 50 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं।

By :  Desk
Updated On 2024-09-17 17:23:00 IST
Maruti Alto

More Than 50 Lakh Units of Maruti Alto Sold: मारुति सुजुकी इंडिया की ऑल्टो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। साल 2000 के बाद से यानी 24 साल के दौरान इसकी 50 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं। इतने साल के बाद भी इसे हर महीने 10 हजार से ज्यादा ग्राहक खरीद रहे हैं। ये देश की सबसे सस्ती कार भी है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपए है। भारतीय बाजार में ऑल्टो की एंट्री मारुति और सुजुकी के बीच 1982 में हुई पार्टनरशिप के बाद साल 2000 में हुी। इसे पहली बार देश में 27 सितंबर, 2000 को लॉन्च किया गया। 

मारुति ऑल्टो K10 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

>> ऑल्टो K10 कार कंपनी के अपडेटेड प्लेटफॉर्म Heartect पर बेस्ड है। इस हैचबैक में न्यू-जेन K-series 1.0L डुअल जेट, डुआल VVT इंजन दिया है। ये इंजन 49kW(66.62PS)@5500rpm का पावर और 89Nm@3500rpm पर मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसका ऑटोमैटिक वैरिएंट 24.90 km/l और मैनुअल वैरिएंट 24.39 km/l का माइलेज देता है। वहीं, इसके CNG वैरिएंट का माइलेज 33.85 kmpl है।

>> ऑल्टो K10 में 7 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम पहले ही एस-प्रेसो, सेलेरियो और वैगन-आर में कंपनी दे चुकी है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम एपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो के अलावा यूएसबी, ब्लूटूथ और ऑक्स केबल को भी सपोर्ट कता है। इसमें स्टियरिंग व्हील को भी नया डिजाइन दिया है। इसमें स्टीयरिंग पर ही इंफोटेनमेंट सिस्टम का माउंटेड कंट्रोल दिया गया है।

>> इस हैचबैक में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD), रिवर्स पार्किंग सेंसर मिलेगा। इसके साथ ऑल्टो K10 में प्री-टेंशनर एंड फोर्स लिमिट फ्रंट सीट बेल्ट मिलेगा। सुरक्षित पार्किंग के लिए इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर भी मिलेंगे। कार में स्पीड सेंसनिंग ऑटो डोर लॉक और हाई स्पीड अलर्ट के साथ कई अन्य सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं।

मारुति ऑल्टो का इतिहास

भारतीय बाजार में ऑल्टो को पहली बार भारत में 27 सितंबर, 2000 को लॉन्च किया गया। तब इसका मॉडल विदेशी बाजार में बिक रही 5Th जेनरेशन ऑल्टो से इंस्पायर्ड था। 16 अक्टूबर, 2012 को ऑल्टो का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया गाय। अपने बेहतर लुक और फीचर्स वाली इस फैमिली हैचबैक ने उस समय मार्केट पर कब्जा कर लिया था। तब इसका माइलेज 24.7 kmpl तक था। जो ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने में कामयाब रहा।

साल 2015 में ऑल्टो को नए और पावरफुल 1.0 लीटर K10B इंजन के साथ पेश किया। जिसके बाद ये बेहतर परफॉर्मेंस और फ्यूल इकॉनमी वाली कार बन गई। ऑल्टो K10 को 5 स्पीड मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया गया। ऑल्टो को CNG ऑप्शन में भी पेश किया जाता है। इसका माइलेज 30 किलोमीटर प्रति किलो से ज्यादा है। ग्लोबल NCAP में इसे 2-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

(मंजू कुमारी)

Similar News