Price Hike:मारुति की कारें होंगी महंगी, कीमतों में 4% की वृद्धि का ऐलान; इस साल तीसरी बार बढ़ीं कीमतें

Price Hike:मारुति सुजुकी ने घोषणा की है कि वह अप्रैल 2025 से अपनी कारों की कीमतों में 4% तक की बढ़ोतरी करेगी।

By :  Desk
Updated On 2025-03-17 15:15:00 IST
Maruti Suzuki Price Hike

Price Hike: मारुति सुजुकी ने घोषणा की है कि वह अप्रैल 2025 से अपनी कारों की कीमतों में 4% तक की बढ़ोतरी करेगी। यह इजाफा कंपनी के विभिन्न मॉडलों पर अलग-अलग होगा। बढ़ती कच्चे माल की लागत और ऑपरेशनल खर्च के कारण कंपनी ने यह फैसला लिया है।

पहले भी बढ़ चुकी हैं कारों की कीमतें
इससे पहले, 1 फरवरी 2025 को कंपनी ने कारों की कीमतों में 32,500 रुपये तक का इजाफा किया था। इसके अलावा, जनवरी 2025 में भी मारुति ने अपने सभी मॉडलों की कीमतों में 4% तक की बढ़ोतरी की थी, जिसका कारण भी बढ़ती उत्पादन लागत बताया गया था।

फरवरी 2025 में 1.60 लाख से ज्यादा कारों की बिक्री
मारुति सुजुकी ने फरवरी 2025 में कुल 1,60,791 कारें बेचीं, जो फरवरी 2024 में बेची गई 1,60,272 यूनिट्स से 0.32% ज्यादा है। हालांकि, जनवरी 2025 में कंपनी ने 1,73,599 कारों की बिक्री की थी, जिसके मुकाबले फरवरी में बिक्री में 7% की गिरावट आई।

मॉडल-वाइज सेल्स में मारुति फ्रोंक्स 21,461 यूनिट्स की बिक्री के साथ टॉप-सेलिंग कार रही।

ये भी पढ़ें...अब पड़ेसी देश में धूम मचाएंगी टाटा की गाड़ियां; Punch, Nexon समेत ये ईवी हुई लॉन्च

शेयर प्राइस में उछाल, लेकिन बीते महीनों में गिरावट
कीमतों में बढ़ोतरी की खबर के बाद मारुति सुजुकी के शेयर में 2% की तेजी आई, जिससे यह 11,752 रुपये तक पहुंच गया। हालांकि, फिलहाल यह 0.31% की बढ़त के साथ 11,550 रुपये पर है।

  • बीते एक साल में मारुति के शेयरों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ।
  • पिछले छह महीनों में कंपनी का शेयर 6% गिरा है।
  • बीते एक महीने में शेयर में 10% की गिरावट दर्ज की गई है।

तीसरी तिमाही में 16% बढ़ा मारुति का मुनाफा
वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में मारुति सुजुकी ने 3,727 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 16% अधिक है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,206 करोड़ रुपये था। इसी अवधि में कंपनी का कुल रेवेन्यू 38,764 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की 33,512 करोड़ रुपये की तुलना में 15.67% की वृद्धि दर्शाता है।

ये भी पढ़ें...क्या है बेस्ट ऑप्शन ऑटोमेटिक या मैनुअल कार, किसमें मिलेगा ज्यादा माइलेज?

मारुति सुजुकी का सफर: 1981 से अब तक
मारुति सुजुकी की स्थापना 24 फरवरी 1981 को भारत सरकार के स्वामित्व में मारुति इंडस्ट्रीज लिमिटेड के रूप में हुई थी। 1982 में कंपनी ने जापान की सुजुकी कॉर्पोरेशन के साथ जॉइंट वेंचर किया और मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड का गठन हुआ।

भारत की पहली बजट कार मारुति 800 को 1983 में लॉन्च किया गया था, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 47,500 रुपये थी। इसने देश के मध्यम वर्ग को कार खरीदने का सपना पूरा करने का मौका दिया। पिछले 40 वर्षों में मारुति सुजुकी ने भारत में लगभग 3 करोड़ गाड़ियां बेच दी हैं।

(मंजू कुमारी)
 

Similar News