Maruti Fronx: हमारे देश की इस SUV का अब जापान में होगा बोलबाला, कंपनी ने 1600 यूनिट एक्सपोर्ट कीं

मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV फ्रोंक्स को जापान में एक्सपोर्ट करना शुरू कर दिया है। ये जापान लॉन्च होने वाली मारुति की पहली 'मेड-इन-इंडिया' SUV भी है।

By :  Desk
Updated On 2024-08-13 16:01:00 IST
Maruti Suzuki Fronx

Maruti Suzuki Begins Export Fronx To Japan: मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV फ्रोंक्स को जापान में एक्सपोर्ट करना शुरू कर दिया है। खास बात है कि ये जापान लॉन्च होने वाली मारुति सुजुकी की पहली 'मेड-इन-इंडिया' SUV भी है। जापान के लिए 1,600 से अधिक फ्रोंक्स की पहली कन्साइनमेंट गुजरात के पीपावाव बंदरगाह से रवाना कर दी गई है। भारत में इसकी कीमत 751,500 रुपए है। हर महीने इसकी 12,560 यूनिट बिक रही हैं। फ्रोंक्स का प्रोडक्शन मारुति सुज़ुकी के गुजरात के एडवांस्ड प्लांट में किया जाता है। 

जपान में भी लोगों को पसंद आएगी
इस उपलब्धि पर बोलते हुए मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं CEO, हिसाशी ताकेउचि ने कहा, "मुझे यह बताते हुए अत्यंत गर्व हो रहा है कि हमारी 'मेड-इन-इंडिया' फ्रोंक्स जल्द ही जापान की सड़कों पर दिखाई देगी। जापान दुनिया में क्वालिटी के प्रति सबसे अधिक जागरूक और उन्नत ऑटोमोबाइल मार्केट में से एक है। जापान को हमारा एक्सपोर्ट मारुति सुज़ुकी की विश्वस्तरीय वाहनों के निर्माण की क्षमता का प्रमाण है। मुझे विश्वास है कि जापानी ग्राहकों से इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।"

मारुति फ्रोंक्स का इंजन
मारुति फ्रोंक्स में 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन मिलता है। ये 5.3-सेकेंड में 0 से 60km/h की स्पीड पकड़ लेता है। इसके अलावा इसमें एडवांस्ड 1.2-लीटर K-सीरीज, डुअल जेट, डुअल VVT इंजन मिलता है। ये इंजन स्मार्ट हाइब्रिट टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इन इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पैडल शिफ्टर से जोड़ा गया है। इसमें ऑटो गियर शिफ्ट का ऑप्शन भी मिलता है। इसका माइलेज 22.89km/l है। मारुति फ्रोंक्स की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1765mm और ऊंचाई 1550mm है। इसका व्हीलबेस 2520mm है। इसमें 308 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

मारुति फ्रोंक्स के फीचर्स
इस कार में हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर, वायरलेस चार्जर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कलर्ड MID, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, रियर AC वेंट्स, फास्ट USB चार्जिंग पॉइंट, कनेक्टेड कार फीचर्स, रियर व्यू कैमरा और 9-इंच का टचस्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे। ये एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा।

मारुति फ्रोंक्स की सेफ्टी
कार में डुअल एयरबैग के साथ साइड एंड कर्टेन एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, 3-पॉइंट ELR सीट बेल्ट, रियर डिफॉगर, एंटी थेप्ट सिक्योरिटी सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट जैसे फीचर्स मलिते हैं। वहीं, डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESP, हिल-होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, लोड-लिमिटर के साथ सीटबेल्ट प्री-टेंशनर, सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज पॉइंट और स्पीड अलर्ट जैसे सेफ्टी स्टैंडर्ड फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा चुनिंदा वैरिएंट में 360-डिग्री कैमरा, साइड और कर्टेन एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा और एक ऑटो-डिमिंग IRVM मिलता है।

(मंजू कुमारी)
 

Similar News